हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं,यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे मुद्दे उछलते हैं जोकि सरकार तक सोशल मीडिया के माध्यम से ही पहले पहुँच पाते हैं । सोशल मीडिया उठे ऐसे मुद्दों पर जयराम सरकार द्वारा तुरंत संज्ञान लिया जाता रहा है। कोरोना महामारी के इस दौर में भी हिमाचल की जयराम सरकार सोशल मीडिया का बहुत अच्छा उपयोग करती हुई नजर आ रहा है।
कोरोना की वजह से पुरे देश में इस समय लॉक डाउन चला हुआ है जिस वजह से हिमाचल के अंदर फसे हुए गैर हिमाचलियों की मदद का मुद्दा हो या फिर हिमाचल से बाहर दूसरे राज्यों में फसे हिमाचली हों सबकी मदद में सोशल मीडिया एक अहम योगदान दे रही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कार्यशैली उनकी ईमानदारी के चर्चे ना सिर्फ प्रदेश में हो रहे हैं बल्कि पूरे देश में अपनी कार्यशैली की वजह से मुख्यमंत्री हिमाचल अपनी नई छाप छोड़ चुके हैं।
कोरोना के चलते हिमाचल में फसे झारखंड के कुछ लोगों की मदद के लिए डीसी रांची की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए उनकी मदद के आदेश दिए गए।
*Request for Help*
@jairamthakurbjp Sir, @himachalpolice
20 people from Jharkhand are in village Dhundhun, Solan and urgently require ration. The group has senior citizens and infants.
Contact Details – Rahim, 7876314866
Please help. @HemantSorenJMM @JharkhandCMO— DC Ranchi (@DC_Ranchi) April 2, 2020
They have been contacted by our local administration. They are not 20 but 7-8 people and doing tailoring business there . One family among them is daily wagers . They will be provided ration very soon .
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 2, 2020
आज प्रशासन एवं हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को राशन एवं ज़रूरी समान वितरित किया । pic.twitter.com/4m1NijHuZr
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 3, 2020
पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति चली हुई है ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया ही सबसे बड़ा जरिया इस समय बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना को लेकर हर नई जानकारी उपलब्ध करवा रही है यह दिखाता है कि सोशल मीडिया का उपयोग कितनी कार्यकुशलता के साथ जयराम सरकार कर रही है। फिर चाहये लोगों को जागरूक करने की बात हो या फिर किसी तरह की मदद देने की।