May 20, 2024 5:43 pm

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में सौ फीसदी कोरोना वैक्सीन

दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित पोलिंग बूथ टशीगंग गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन की शतप्रतिशत दोनों डोज लगाने में कामयाबी हासिल की है। हिमाचल के स्पीति उपमंडल में समुद्रतल से 15255 फीट की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से ढके टशीगंग में स्वास्थ्य विभाग ने माइनस दस डिग्री तापमान के बीच घर-द्वार चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान में अपने लक्ष्य को पूरा कर पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश की है। टशीगंग दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ भी है।

स्पीति मुख्यालय काजा से टशीगंग करीब 30 किमी दूर चीन बॉर्डर की तरफ स्थित है। गांव में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के अंतर्गत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर दस्तक देकर लोगों को वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू की है। इस अभियान के दौरान पिछलों दिनों  टशीगंग में रह रहे सभी व्यस्क लोगों को कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा कर दिया है।

सर्दी में अधिक बर्फ गिरने से गांव के कुछ लोग धार्मिक यात्रा पर निकल जाते हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा रंजीत वैद्य ने बताया कि देश में सबसे उंचाई पर स्थित टशीगंग में में रहे रहे सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने टीकाकरण के लिए चलाए गए घर-द्वार अभियान के दौरान यह सफलता हासिल की है।

हालांकि पूरे जिला में अभी भी करीब दो हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना है। डॉ. वैद्य ने बताया कि बीएमओ काजा डॉ. छेरिंग नोरबू के नेतृत्व में स्पीति की टीम वैक्सीनेशन अभियान में बेहतर कार्य कर रही है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और मंत्री डॉ. मारकंडा ने इस कामयाबी के लिए लाहौल -स्पीति स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल