हुंडई की नयी एसयूवी टूसान लांच कीमत सिर्फ 18 – 24.99 लाख
देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने अपनी एक और धमाकेदार एसयूवी कार भारतीय बाज़ार में उतार दी हैं जिसकी कीमत 18 लाख से 24 लाख रुपये तक रखी गई हैं ! पिछले 12 सालों में दुनियाभर में लगभग 45 लाख टूसान बिक चुकी हैं और और इसको बाज़ार में उतारने का उद्देश्य खुद को एसयूवी के बाज़ार में मजबूत करना हैं , ऐसी जानकारी कंपनी के मुख्य अधिकारी वाईके कू ने इस एसयूवी को लांच करते समय बताई !
इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो की एसयूवी में भारत में पहले नहीं दिए गए ! इसमें सिक्स एयर बैग्स दिए हैं और इसका डिजाईन हुंडई की फ्लुइडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी के आधार पर किया गया हैं जो की इसको आकर्षक बनाता हैं !इसमें पेट्रोल इंजन की दक्षता 1999 सीसी जबकि डीजल इंजन की दक्षता 1995 सीसी रखी गई हैं ! इसका इंजन 2.0 न्यू ड्युअल वीटीवीटी पेट्रोल और 2.0 आरई वीजीटी डीजल इंजन है ! वाईके कू ने बताया की इसके भारत में इसके मॉडल पांच उतारे जा रहे हैं जिसमे टू व्हील मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 18.99 लाख और आटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 21 लाख हैं जबकि टू व्हील मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 21.59 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 23.48 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जीएलएस की कीमत 24.99 लाख रुपए है।
Hyundai Tucson 2016 India Dimensions
Length | 4,475mm |
Width | 1,850mm |
Height | 1,660mm (including roof rails) |
Wheelbase | 2,670mm |
Boot Capacity | 513-litres |
Fuel Tank Capacity | 62-litres |