मर्सिडीज लाया “ जीएलए’’ का नया संस्करण
जर्मनी की लक्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपने एक चर्चित एसयूवी कार का नया संस्करण लांच किया हैं और इसके कीमत लगभग 38.51 के करीब बताई जा रही हैं ! आइये हम आपको इसके कुछ और बेहेतरीन चीजो के बारे में बताते हैं !
मर्सिडीज की और से जारी बयान में बताया गया हैं की इसमें 4 व्हील ड्राइव प्रणाली हैं जो की इसके अलग फीचर्स में से एक हैं ! बताया गया हैं की मर्सिडीज ने इस साल भारत में कुछ नौ नयी गाडिया लांच की है जिसमे से लगभग 6 एसयूवी हैं ! गौरतलब हैं की हुंडई की एसयूवी क्रेअटा की लोकप्रियता को देखते हुए मर्सिडीज भी अपने एसयूवी में नए नए फीचर्स और बदलाव ला रही हैं जो की काफी कारगर साबित हो रहा हैं ! बताया गया की नयी जीएलए 220 डी के एक्टिविटी एडिसन में फोर व्हील टेक्नोलॉजी लायी गई हैं जो की अभी एकदम नयी हैं और उम्मीद हैं की सबको पसंद आएगी !
मर्सिडीज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोजर ने बताया की यह लोगो में काफी पसंद की जाएगी जैसे की उनकी पहले वाली एसयूवी को पसंद किया गया हैं ! उन्होंने कहा की पिछले साल की तुलना में इस साल भारतीय बाज़ार में मर्सिडीज की विक्री 100 प्रतिशत बढी हैं जो की बहुत अच्छी हैं ! आपको बता दे की इसकी लम्बाई 4417 मिली मी. और और चौड़ाई 1804 मिलीमी . हैं और इसमें पांच लोग आसानी से सफ़र कर सकते हैं !इसमें 7 गियर्स हैं और इसकी सेंट्रल लॉकिंग रिमोट के माध्यम से की जा सकती हैं ! फुल्ली आटोमेटिक इस एसयूवी में 6 एयर बैग्स दिए हैं और इसके सीट लेदर की हैं ! मर्सिडीज को अपने इस नए एडिसन से काफी उम्मीदे हैं और देखते हैं की भारतीय बाज़ार में यह कितनी पसंद की जाएगी !