डीजल के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म xXx के प्रोमोशन पर दीपिका पादुकोण जिस गाउन को पहना, उस पर जम कर बवाल मचा है, आप भी जानिये Deepika Padukone’s Controversial Dress Video
दीपकिया की ड्रेस को ले के बहुत सारी पिक्चर्स व्हाट्सएप्प और फेसबुक पे चल रही है, पर ऐसा कोई मामला नहीं आया जिसमे बताया जा रहा था की दीपिका का गाउन स्लिप हो गया और दीपिका को अपने हाथों से खुद को ढकना पड़ा. हाँ दीपिका बीच बीच में इस ड्रेस के ले के असहज जरूर हो रही थी, प्रेस से बात करते शुरू में नरवस भी दिखी पर ड्रेस स्लिप होने के जो झूठ मूठ के व्हाट्सएप्प मैसेज चल रहे थे उनमे कोई सचाई नहीं है !
अब ये पूरा विडियो सामने आया है जिसमे दीपिका कहीं से भी अपने गाउन पे हाथ रख के अपना बचाव या छुपाव करती नज़र नहीं आये, आप देख सकते हैं. पर बीच बीच में वो असहज हो के ड्रेसस सम्भालती जोररयो दिखीं ! खैर मीडिया को तो मजे लेने हैं और दर्शकों को मसाला, हमे तो वो ढून्ढ किया जो हकीकत है !
Also See Viral Kitchen Dance Video
https://www.yoranker.com/vb/2017/02/05/viral-kitchen-dance-video/