दुनिया का सबसे खतरनाक बाइकिंग रुट | World’s most Dangerous Biking Route, Bike Adventure in Himalayas.
दुनिया में रोमांच के लिए लोग क्या क्या नहीं करते, कोई समुद्र की गहराई नापने उतर जाता है तो कोई हिमालय की ऊंची चोटियों को फतह करने बर्फीले पहाड़ों पे चढ़ जाता है तो कोई आकाश से पैराशूट से नीचे कूद जाता है. रोमांच इंसानी फितरत या यूँ कहें जरूरत है, एक धरे पे चलने वाली ज़िन्दगी नीरस होने लगती है. जब इंसान अपनी मौलिक ज़रूरतों से ऊपर जीवन जीना शुरू करता है तो उसे एंटरटेनमेंट या रोमांच की ज़रूरत महसूस होती है. पर कुछ रोमांच में दो कदम जाते हुए ऐसे काम करना पसंद करते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.
ये बाइक रूट कहीं हिमाचल प्रदेश में साच पास वाले रस्ते का बताया जाता है जो एक ट्रैकिंग रूट भी है और रोड रूट भी. रोड रूट पूरे वर्ष में शायद कुछ ही महीने के लिए खुलता है. पर जब खुला होता है तो चुनिन्दा लोग इसमें साहस करके जीवन का लुत्फ़ उठाते हैं ! आप भी मज़े लीजये इस बेहतरीन बाइक राइड का, और खतरनाक पहाड़ों का टूर इन्टरनेट के माध्यम से करिये !
Also see video and read an interesting article why girls are so Jealous
https://www.yoranker.com/vb/2017/02/09/naure-of-girls-and-jealousy/