Kumar Vishwas Makes Fun of AAP defeat in Punjab
कवी कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से हैं. पर जिस तरह से अरविन्द केजरीवाल ने कुमार विश्वास को राजनीतिक हाशिये पे डाल दिया उससे लगता है कुमार विश्वास कहीं न कहीं अपनी खीझ अप्रयत्क्ष रूप से निकलते रहते हैं. लोक सभा चुनावों में कुमार विश्वास को केजरीवाल ने जान बूझ के राहुल गाँधी के आगे हरवाने के लिए खड़ा करवा दिया ताकि उनका राजनीतिक भविष्य हमेशा के लिए समाप्त हो जाये…दिल्ली से राज्य सभा के लिए भी कुमार विश्वास को अरविन्द केजरीवाल ने मनोनीत करने की हामी आज तक नहीं भरी..तो खीज होनी स्वाभाविक थी. इस बार पंजाब चुनाव के दौरान भी कुमार विश्वास ने केजरीवाल की एक बार भी मदद नहीं की. न किसी बड़ी रैली में गए न कोई भाषण दिया ! विडियो देखें…कैसे कुमार विश्वास मज़ाक उड़ा रहे हैं पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार का !
See Updates on Xiaomo Redme 4 Below
https://www.yoranker.com/vb/2017/03/15/xiaomi-redeme-note-4-features/