May 6, 2024 3:51 pm

5 राज्यों के चुनावों पर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, राज्यों में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुई तैनाती ।

5 राज्यों के चुनावों पर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, राज्यों में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुई तैनाती ।

शिमला :

देश के 5 राज्यों में चुनावों पर जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बना रहे हैं । इस बार इन राज्यों में चुनाव कुछ अलग हैं । क्यूंकि अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव भी हैं । लिहाजा 5 राज्यों में होने वाले चुनाव केंद्र में सत्ता किसकी होगी इसकी दशा और दिशा तय करेंगे । इसी कड़ी में देश भर से कई राज्यों के दिग्गज नेताओं को चुनावों में अलग अलग जिम्मेवारियां दी जा रही हैं ।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सचिव रह चुके तेज तर्रार नेता एवं कांग्रेस प्रवक्ता अनिल गोयल को मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। कांग्रेस ने उन्हें आब्जर्वर मध्यप्रदेश मोरीना विधानसभा लगाया है। मंगलवार शाम जारी की गई सूची में उन्हें इस राज्य में तैनाती दी गयी है। अनिल वर्तमान में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी भी है। चार विधानसभा चुनाव में बतौर एआईसीसी कॉर्डिनेटर और दिल्ली एमसीडी चुनाव में आब्जर्वर के रूप सेवाए दे चुके अनिल गोयल के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है । यही कारण है कि पार्टी ने लगातार देश के कई राज्यों में अपने उम्मीदवारों के साथ उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स के प्रेस सचिव, कौल सिंह ठाकुर के साथ प्रवक्ता, कांग्रेस सेवा दल के मीडिया प्रभारी व कोडिनेटर, प्रदेश कांग्रेस सचिव, कांग्रेस सरकार में डायरेक्टर यूथ एंड स्पोर्ट्स, जिला कोषाध्यक्ष और अपनी सेवाए दे चुके है साथ ही भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रहे अनिल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूभी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है। पार्टी सभी राज्यों में बड़ी जीत हासिल करेगी। अनिल गोयल ने इस नियुक्ति के लिए केंद्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद शक्ति सिंह गोहिल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल