May 11, 2024 11:19 pm

रेखा : एक शानदार कलाकार !

रेखा : एक अद्भुत कलाकार

अपने खूबसूरत अदाकारी से बॉलीवुड में राज करने वाली रेखा के जीवन में कई सारे उतार चढाव आये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी | कई सारे विवादों में घिरे रहने के बाद रेखा उनमेसे निकली और खुद को बेदाग़ साबित किया |

प्रारंभिक जीवन –

रेखा का पूरा नाम रेखा भानु गणेशन हैं इनका जन्म 10 अक्टूबर 1954को हुआ | इनके पिता जैमिनी गणेशन और माता पुष्पवाली दोनों तेलगु फिल्म के स्टार थे | रेखा के पैदा होने तक इनके माता पिता ने शादी नहीं की थी तो इनके पिता ने काफी समय तक इन्हें अपना नाम भी नहीं दिया | रेखा की पहली फिल्म तेलगु में थी जिसका नाम रंगुला रत्नम था |

rekha amitabh bachchan

बॉलीवुड की और कदम –

बॉलीवुड में रेखा की पहली फिल्म थी सावन भादों जो की सफल रही लेकिन कुछ वर्षो तक इन्हें कोई सफल फ़िल्में नहीं मिली और इसके बाद इन्होने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फिल्म दो अनजाने की जिससे इनके करियर में चार चाँद लगे और फिर मिस्टर नटवरलाल और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फ़िल्में आई और इनके जिन्दगी की एक फिल्म जिसने इनको आसमान में पहुचाया वह हैं सिलसिला | अमिताभ बच्चन इनकी जिन्दगी में जादूगर बन के आये | अभी भी रेखा को स्वच्छ छवि वाली एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखा जा रहा था लेकिन फिर इनकी फिल्म आई घर जिसमे इन्होंने रेप विक्टिम का रोल किया और इसने रेखा को बॉलीवुड में एक स्वच्छ छवि वाली हिरोइन बना दी | इसके बाद खूबसूरत जैसी फ़िल्में की और फिर आई उमराव जान जिसने इन्हें सुपरस्टार बना दिया | इसके बाद फूल बने अंगारे और खून भरी मांग में रेखा ने अपने एक्शन का जौहर दिखाया | इसके बाद आज के समय की कृष और कोई मिल गया जैसी मूवीज भी की | रेखा को कई सारे फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले लेकिन उन्हें 2010 में भारत सर्कार की तरफ से पद्म श्री दिया गया |

rekha

हमेशा चर्चा में रही –

जब इन्होने मुकेश अग्रवाल से शादी की तो उसके एक साल मुकेश ने इन्ही के दुपट्टे से लटक के फासी लगा ली और इसके लिए रेखा को दोषी माना गया लेकिन उससे निकल के आई | रेखा को अमिताभ बच्चन के साथ अपने प्यार को लेकर कई सारी बाते सुननी पडी और फिर उनके शादी की खबर विनोद मेहरा से उड़ा दी गई जिससे वो काफी चर्चा में रही |

कई सारी आलोचनाओं के वावजूद एक महिला जिसने अपनी जिन्दगी अपने शर्तो में जी और खुद को एक बेहेतरीन अदाकारा के रूप में पेश किया |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com