May 1, 2024 5:22 am

भारत के ए आर रहमान फिर से ऑस्कर के लिए नामांकित

अपने शानदार म्यूजिक और गायन की कला से सबको मोहित करने वाले हमारे देश के मशहूर सिंगर ए आर रहमान जिन्होंने एक बार भारत का नाम उंचा करते हुए दुनिया से सबसे सम्मानीय पुरुस्कार ऑस्कर के लिए नामांकित हुए हैं | जहां कई सारी हस्तियों का सपना हैं वही इसे रहमान दो बार पहले भी पा चुके हैं |

oscars 2017, ar rahman, pele birth of a legend, ar rahman oscars, oscars 2016, academy awards 2017, oscar awards this year

आपको बता दे की एआर रहमान इस बार “पेले –बर्थ ऑफ़ ए लीजेंड ” के लिए ऑस्कर में नोमिनेट हुए हैं | इस बार 89वें अकेडमी अवॉर्ड्स में ऑरिजिनल स्कोर श्रेणी में नामांकन के लिए दावेदारों की लंबी सूची में उनका नाम शामिल किया गया है। ‘अकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूची जारी की। 89वें अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को हॉलीवुड में ‘हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर के डोल्बी थियेटर’ में आयोजित किया जाएगा।

oscars 2017, ar rahman, pele birth of a legend, ar rahman oscars, oscars 2016, academy awards 2017,

इससे पहले भी ए. आर. रहमान भारत के लिए दो ओस्कर जीत चुके हैं और जो की उन्हें स्लमडॉग मिलेनियर के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सोंग का अवार्ड मिला था और यह अवार्ड उनको “ जय हो ” गाने के लिए मिला था जिसके बोल मशहूर लेखक गुलज़ार साहब ने लिखे थे | 2011 में रहमान को 83वें वार्षिक अकेडमी अवॉर्ड्स में डेनी बॉयल की फिल्म ‘127 आवर्स’ में ऑरिजिनल स्कोर के लिए और इसी फिल्म के लिए ऑरिजिनल सॉन्ग ‘इफ आई राइज’ के लिए भी दो नामांकन हासिल हुए थे। रहमान के मुरीद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हैं जिन्होंने वाइट हाउस बुला के उन्हें सुना था |

अपनी कला से सबको दीवाना बना देने वाले रहमान ने अपना करियर 1992 में फिल्म “ रोजा ’’ से शुरू किया था और फिर इसके बाद “ ताल ” जोधा अकबर , रंगीला , रंग दे बसंती और मोहेंजोदारो जैसी फिल्मों में संगीत दिया जो की बहुत फेमस रही | एआर  रहमान अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं और काफी सरल जीवन जीते हैं |

 

हमारी तरफ से संगीत के इस जादूगर को शुभकामनाएं |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com