May 20, 2024 2:44 pm

अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए माँगे और 10000 आवास 

अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए माँगे और 10000 आवास

पूर्व में मंजूर 11000 आवासों और 27 हजार किमी ग्रामीण सड़कों की सौग़ात के लिए अनुराग ठाकुर ने जताया आभार

 

नई दिल्ली:

 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवम पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह से आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत और 10 हजार आवासों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है. हाल ही में अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत श्री गिरिराज सिंह से 11000 घरों व 27 हजार किलोमीटर सड़क की मंज़ूरी कराई थी.

 

अनुराग ठाकुर ने कहा “ हाल ही में हिमाचल प्रदेश ने अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा की मार झेली है. मैं लगातार संपूर्ण हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से संवाद कर रहा हूं. अभी की स्थिति के हिसाब से प्रभावित क्षेत्रों में और घरों के निर्माण की आवश्यकता है क्योंकि आपदा में भारी संख्या में आमजनों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसी के मद्देनजर और लोक भावना को ध्यान में रखते हुए मैंने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से हिमाचल प्रदेश हेतु 10 हजार अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों की मांग रखी है. इससे हिमाचल और हिमाचल वासियों के पुनरुत्थान में काफी सहायता मिलेगी”

अनुराग ठाकुर ने कहा ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है और देवभूमि को सुविधाएँ देने में कभी कोई कमी नहीं रखी. हाल ही में मैंने केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत हिमाचल में बारिश-बाढ़ प्रभावित पात्रों को घर देने का अनुरोध किया था. जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए माननीय गिरिराज सिंह जी ने हिमाचल में 11000 घरों के निर्माण की मंज़ूरी दी थी. मैं हिमाचल के प्रति इतनी सहृदयता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त करता हूँ”

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल