April 29, 2024 9:16 am

क्या कसोल (हिमाचल) में भारतियों का प्रवेश वर्जित है …सचाई क्या है ? देखें विडियो !

अक्सर पर्यटन क्षेत्रों में भेदभाव और ड्रग्स के किस्से सुनने को मिलते हैं. इनमे से सबसे मशहूर है कसोल. कुल्लू घाटी की वादियों में बसा एक छोटा सा पर्यटन का क़स्बा, जिधर बड़ी तादाद में विदेशी आते हैं जिनमे से सबसे अधिक तादाद इस्राएल से आये युवा पर्यटकों की होती है. अक्सर सुना जाता है की स्थानीय लोगों को विदेशी पर्यटकों की आवभगत में ज़्यादा दिसचस्पी रहती है क्योंकि उनसे वो मोती चांदी कूटते हैं…और भारतीय पर्यटकों को नज़रअंदाज़ करते हैं, और यहाँ तक सुना गया है की अपने रेस्तरां में अंदर ही घुसने नहीं दिया जाता. अभी कुछ समय पूर्व एक किस्सा सोशल मीडिया में चला था की कुछ भारतीय पर्यटकों को स्थानीय रेस्तरां वालों ने अंदर घुसने नहीं दिया. इसी बात की तहकीकात करने एक खोजी युवक कैमरा और टीवी यूनिट ले के कसोल में उस रेस्तरां के मालिक के पास गया, उनसे बात की और विदेशी पर्यटकों से भी कुछ प्रश्न पूछे और बना डाला ये विडियो. देखें …क्या है असली माजरा.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More