April 27, 2024 8:42 pm

बड़ी करवाई – खांसी-जुकाम की दवा कंपनी का स्टॉक सील, लाइसेंस निलंबित, उत्पादन भी रोका,जयराम सरकार में स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं

जयराम सरकार में कोई दवा कंपनी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती है तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा। इस कड़ी करवाई के बाद ये बात एक बार फिर से पुख्ता हो गयी है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि मैसर्ज डिजिटल विजन कंपनी दवा कंपनी का लाइसेंस भी अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। दवा बिक्री पर पाबंदी के बाद अब उत्पादन पर भी रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई केंद्र और हिमाचल की संयुक्त टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर की। सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार और हिमाचल सरकार की टीम ने संयुक्त रूप से फैक्टरी में दबिश दी।

ये भी पढ़े – जयराम सरकार में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी करवाई जारी,एक और करारा प्रहार कुल्लू में आठ किलो चरस के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार

टीम ने कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज भी मांगे गए, लेकिन कंपनी प्रबंधन दस्तावेज नहीं दिखा पाया। केंद्र से सहायक दवा नियंत्रक, तीन ड्रग इंस्पेक्टर, प्रदेश से राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह, ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी अधिकारी सनी कौशल और ड्रग इंस्पेक्टर ललित दिन भर रिकॉर्ड जांचने में जुटे रहे। इससे पहले कंपनी में बन रही दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

ये भी पढ़े – गृह मंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी की CAA पर दो टूक,विरोधी एक झटके में हुए ढेर कांग्रेस और पूरा विपक्ष सन्न

मरवाह ने बताया कि दवाओं के सैंपल लेने के बाद कंपनी का रिकॉर्ड जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। कंपनी प्रबंधन को दवा के निर्माण व उत्पादन संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है। दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन के भीतर आने की उम्मीद है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े -अच्छी पहल – पंचायतों में आपदा से निपटने को 237 टास्क फोर्स तैयार, एक फोन पर मदद को पहुंचेंगे दस युवा

कोल्ड बेस्ट सीरप के सेवन की वजह से जम्मू-कश्मीर के रामनगर एरिया में कई बच्चों की किडनी पर भी विपरित असर पड़ा है। दवा की जांच में पीजीआई ने भी इसमें थाइथिलेन ग्लोइको होने की बात कही है। यह बेहद की खतरनाक केमिकल है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि जांच जारी है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

NEWS SOURCE

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com