May 21, 2024 3:05 am

चुनाव से पहले दो धड़ों में बंटती दिख रही पंजाब कांग्रेस,दिल्ली में सिद्धू तो पंजाब में कैप्टन की मोर्चाबंदी

पंजाब में चुनावो से पहले कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। जी हाँ इस समय पूरी कांग्रेस में पंजाब को लेकर ही चर्चा का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी में जारी विवाद अभी तक थमा नहीं है. इस विवाद के बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. पंजाब कांग्रेस में चल रहे इस घमासान की वजह से पंजाब में बैठे कांग्रेस के नेता, मंत्री भी कन्फ्यूज़न में हैं.

आपकी जानकारी के लिए ह, बता दें कि संकट का सबसे बड़ा कारण ये है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही पार्टी का मुख्य चेहरा हैं. लेकिन दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जिन्हें इस वक्त गांधी परिवार का करीबी माना जा रहा है. गांधी परिवार और नवजोत सिंह सिद्धू की नजदीकियों को पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता जानते हैं. और उन्हें अभी भी ये डर सता रहा है कि कहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के बराबर ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर लाकर आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू को ना बैठा दे.

इसी वजह से पंजाब कांग्रेस के किसी भी नेता या विधायक से अगर पूछा जाए कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह में से कौन ज्यादा महत्वपूर्ण और बड़ा नेता है. तो इन सवालों पर उनका सिर्फ यही नपा-तुला जवाब होता है कि जो ऐलान आलाकमान करेगा वो फैसला सबको मंजूर होगा.

पंजाब में किसका पलड़ा भारी?

अगर देखा जाए तो पलड़ा कैप्टन अमरिंदर सिंह का ही भारी लगता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अभी भी 80 में से करीब 60 से 65 विधायक हैं, जबकि कैबिनेट के 17 मंत्रियों में से 13 मंत्री कैप्टन के साथ ही हैं. इन सभी के अलावा ज्यादातर सांसद, जिलों के अध्यक्ष और अन्य निगम-बोर्डों के चेयरमैन भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ही हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अब तक खुलकर सिर्फ 4 कैबिनेट मंत्री और 4 विधायक ही आए हैं. यही वजह है कि चाह कर भी कांग्रेस आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू के सामने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दरकिनार करने की हिम्मत दिखा पा रहा है.कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहता है, तो कैप्टन अमरिंदर सिंह इसके विरोध में हैं.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल