April 27, 2024 5:08 pm

बेनेली की शानदार बाइक 302S, इन बाइकों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स

इटेलियन बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने महावीर ग्रुप के साथ भारत में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की है। बेनेली जल्द भारतीय बाजार में नई 302S को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, चीन की बाइक निर्माता कंपनी ने अभी इसके लॉन्च की कोई तारीख नहीं बताई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपनी 302S पर काम कर रही है और इसे 2018 के अंत तक लॉन्च कर देगी। Beneli 2019 तक कुल 19 बाइक्स भारत में लॉन्च करेगी।

Photo_2 051

दूसरी मोटरसाइकिल्स की तरह बेनेली 302S को भारत में CKD रूट के जरिए लाएगी। इस 300cc बाइक को कंपनी के हेदराबाद प्लांट में असेम्बल्ड किया जाएगा और इसे फुली फेयर्स 302R के साथ ही पॉजिशन किया जाएगा। देखने में एंट्री लेवल स्ट्रीट फाइटर जैसी है। इसका मुकाबला KTM Duke 390, BMW G 310 R बाइक्स से किया जाएगा। अगर इंजन की बात करें तो Benrlli 302R से लिया जाएगा जो कि भारत में अभी बिक रही है। यह इंजन 38hp की पावर के साथ 25.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में 41mm अपसाइड-डाउन फॉर्क और मोनोशॉक यूनिट दी जाएगी।

फीचर्स

इसमें 300सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन होगा जो कि 11,500 आरपीएम पर 38.26 HP की ताकत और 9,000 आरपीएम पर 27.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक में फीचर्स के तौर पर बैक में सिंगल डिस्क दी जाएगी। वहीं, बाइक में डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड रखे जाएंगे। Benelli 302S में फुली डिजिटिल, यूनीकली शेप्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो कि एलईडी हेडलाइट जैसा होगा। फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक्स और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक होगी। सस्पेंशन के लिए 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स फ्रंट में और पीछे मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स होंगे।

Benelli Bikes Prices in India
  • Benelli TNT 600 i. Rs. 6.03 lakh Onwards. 600 cc. 18 kmpl. Petrol. …
  • Benelli TNT 300. Rs. 3.03 lakh Onwards. 300 cc. 25 kmpl. Petrol. …
  • Benelli TNT 25. Rs. 1.93 lakh Onwards. 249 cc. 30 kmpl. Petrol. …
  • Benelli 302R. Rs. 3.62 lakh Onwards. 300 cc. 28 kmpl. …
  • Benelli TNT 600 GT. Rs. 6.61 lakh Onwards. 600 cc. Petrol
Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More