May 3, 2024 12:15 am

भाखड़ा बांध विस्थापितों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बड़ा ऐलान,भाखड़ा बांध विस्थापितों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाखड़ा बांध विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वित्त आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी तीन माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।जल्द ही भाखड़ा बांध विस्थापितों के लिए कदम उठाने जा रही है जयराम सरकार।

सीएम ने यह जानकारी विधायक के प्रश्न के उत्तर में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाखड़ा बांध के कारण बेघर हुए लोगों को बसाना जरूरी है। उनकी सहायता के लिए रास्ता निकालना पड़ेगा।इसपर जयराम सरकार कार्य कर रही है और जल्द ही कदम उठाने वाली है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कमेटी में संबंधित विधायक व जन प्रतिनिधियों को शामिल करने पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाखड़ा बांध बना था, उस समय कुछ बातें जल्दबाजी में हुईं। अधिकांश विस्थापितों को जंगलों में जहां भी भूमि मिली वहां रहने लग गए।

अब ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई है कि विस्थापितों को अलाट भूमि व जहां वह बसे हैं उस भूमि का खसरा नंबर का मिलान नहीं हो रहा है। इस कारण उनके बिजली व पानी के कनेक्शन भी कटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए उनकी समस्या का निदान निकाला जायेगा जल्द ही।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More