May 5, 2024 7:26 pm

भ्रष्टाचार पर ऐक्शन में मुख्यमंत्री योगी, 28 दिन में 40 अफसर नपे भ्रस्टाचारियों में मचा हाहाकार

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावों को जमीन पर उतारने के लिए सीएम कार्यालय ऐक्शन मोड में आ चुका है। महज 28 दिनों में 40 से अधिक अफसरों पर निलंबन, बर्खास्तगी, मुकदमे व जांच जैसी कड़ी कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। इसमें सफेदपोश, कुलपति से लेकर आईएएस रह चुके चेहरे भी शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के प्रकरणों में ऐक्शन और तेज और त्वरित करने को कहा है।

रिपोर्ट को दबाने का खेल होगा खत्म
कई बार जांच में अफसरों के दोषी पाए जाने के बाद भी कार्रवाई रिपोर्ट दबी रहती है। सूत्रों का कहना है कि सीएम ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आते ही ऐक्शन लिया जाए। इस पर अमल करते हुए एक महीने के भीतर तीन मामलों में सतर्कता जांच और एक मामले को सीबीआई को भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। दो पूर्व कुलपति, एक पूर्व आईएएस अफसर और दो पीसीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश हुआ है। एक पीपीएस, एक जिला विकास अधिकारी और एक एक्सईएन की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए हैं।

भ्रष्टाचारियों को रिटायर करने की प्रक्रिया भी होगी तेज
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भ्रष्टाचार और अनियमितता के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से रिटायर किए जाने की र्कारवाई फिर तेज होगी। पहले दो साल में 450 से अधिक अफसर-कर्मचारी इसकी जद में आए थे। बीच में प्रक्रिया मंद पड़ गई, लेकिन अब इसे तेज किया जा रहा है, जिससे जनता से जुड़े प्रकरणों को लटकाने वालों में साफ संदेश दिया जा सके। वहीं, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग में ही 10 से अधिक डीआईओएस व बीएसए भर्तियों में गड़बड़ी पर निलंबित किए जा चुके हैं।

ये हुईं कार्रवाई
24 जनवरी : बदायूं कोषागार घोटाले में 13 अधिकारी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
28 जनवरी : आगरा के डीडीओ शहीद के परिवारीजनों की सहायता राशि में गबन पर निलंबित, बलिया के एडेड स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की भर्ती और वेतन भुगतान की विजिलेंस जांच
29 जनवरी : मीरजापुर के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित
3 फरवरी : पंचायती राज के पूर्व निदेशक एके दमेले के खिलाफ परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले में एफआईआर के निर्देश
4 फरवरी : कानपुर के केस्को मुख्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की अनुमति
5 फरवरी : ट्रेनिंग असोसिएट भर्ती घोटाले में पूर्व कुलपति बीबी सिंह व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति
6 फरवरी : भ्रष्टाचार के आरोप में चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ के पूर्व कुलपति, कुलसचिव और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति
10 फरवरी : पीटीसी मेरठ में तैनाम रहे पीपीएस अधिकारी को बर्खास्तगी के आदेश, अमेठी के जिला विकास अधिकारी को नियुक्तियों में अनियमितता पर बर्खास्ती
11 फरवरी : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय इसौली के चिकित्साधिकारी बर्खास्त, बिना सूचना के नदारद थे
13 फरवरी : प्रयारागज में बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट में 4.25 करोड़ गबन का मामला सीबीआई को, बुलंदशहर के सिकंदराबाद के एसडीएम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभागीय कार्रवाई, पर्यटन विभाग के पूर्व मुख्य लेखाधिकारी के खिलाफ मुकदमे की अनुमति
14 फरवरी : भ्रष्टाचार के आरोप में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को बर्खास्त करने का आदेश, नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप में 6 डीडीओ निलंबित और अधीनस्थ सेवा आयोग के अधिकारियों की भी जांच
17 फरवरी : छात्रवृत्ति घोटाले में उन्नाव के पूर्व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति
20 फरवरी : बुलदंशहर के टाउन एरिया बुगरासी के दो पूर्व चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार की विजिलेंस जांच के आदेश

news source

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल