May 20, 2024 8:53 am

बड़ी करवाई : कंप्यूटर खरीद कमीशन ऑडियो वायरल मामले में प्रधानाचार्य और शिक्षक निलंबित

प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा सख्त करवाई की गयी है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कंप्यूटर खरीद में 20 फीसदी कमीशन ऑडियो वायरल मामले में शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य और प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है। इस मामले में विभाग जांच में जुट गया है। साथ ही ऑडियो को भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) कर्म चंद मामले की जांच कर रहे हैं। गुरुवार को शिक्षा उपनिदेशक स्कूल पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू की। मामला पांवटा साहिब के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला का है। इसमें कंप्यूटर विक्रेता और स्कूल के प्रवक्ता के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।

स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए खरीदे गए आठ लाख के कंप्यूटर मामले में दोनों के बीच कथित तौर पर 20 प्रतिशत कमीशन मांगने की बातचीत है। वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। इस स्कूल में एक कंप्यूटर विक्रेता से आठ लाख के कंप्यूटर तीन महीने पहले खरीदे गए थे। हालांकि वायरल ऑडियो की जांच पूरी होने के बाद ही पूरी सत्यता का पता चल सकेगा।

स्कूल में अभी तक कंप्यूटर इंस्टॉल नहीं हुए हैं, न ही कंप्यूटर विक्रेता को आठ लाख की राशि जारी की गई है। प्रधानाचार्य ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उपनिदेशक कर्म चंद ने प्रधानाचार्य व शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

source

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More