May 20, 2024 4:01 pm

Breaking – हिमाचल में पहली मौत के बाद अब इस जिले में लगा कर्फ्यू आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में  69 साल के शख्स की मौत के बाद प्रशासन ने पूरे जिले में अब कर्फ्यू (Curfer) लगा दिया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.कई अहम बातें डीसी कांगड़ा बताते हुए।

जानकारी के अनुसार, जिलाधीश राकेश प्रजापति ने आदेश जारी किए हैं. दरअसल, लॉकडाउन (Lock down) के बावजूद भी लोगों की आवाजाही नहीं रुक रही थी. लोग दुकानों और करियाना स्टोर में खरीदारी के लिए उमड़ रहे थे. इस वजह से कांगड़ा में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. बता दें कि हिमाचल में कांगड़ा जिले को भी सबसे पहले लॉकडाउन करने की घोषणा की गई थी. अब प्रदेश के 12 जिलों में से कांगड़ा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन केस दर्ज हुए हैं. इसमें एक तिब्बती मूल के शख्स की मौत हुई है. जबकि शाहपुर और लंज के युवक और महिला का इलाज चल रहा है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल