April 29, 2024 5:13 am

BREAKING NEWS : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा धांधली मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सख्त,आया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुलिस लिखित परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बहुत सख्त रुख इख़्तियार कर चुके हैं। पुलिस परीक्षा में हुई धांधली पिछले कल परीक्षा से ठीक पहले सामने आई थी। सीआईडी ने १३ लोगों को कल गिरफ्तार किया था। प्रदेश की जनता इस करवाई से बहुत खुश है हर तरफ यही चर्चा चल रही है कि आज से पहले पूर्व की सरकारों के समय भी ये सब होता ही होगा ? पर उस समय किसी ने इस तरह की करवाई नहीं की पर आज जयराम सरकार ने पढ़े लिखे युवाओं के भविष्य को खराब होने से बचाया है इस धांधली को उजागर करके।

अब ,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके ऊपर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ़ कर दिया है गुन्हेगार नहीं बचेगा। लिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े पर सरकार सख्‍त रुख अपनाए हुए है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बड़झाला करने वाले बख्‍शे नहीं जाएंगे। मामले की जांच अब एसआइटी करेगी। सीएम ने कहा जल्द ही परीक्षा की अगली तारीख तय होगी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक युवक ने बनयान में डिवाइस फिट किया था। पुलिस का कहना है मुख्य आरोपित के घर से 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। सीएम ने कहा परीक्षा इसलिए रद की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की कहीं गड़बड़ी की संभावना को खरिज किया जा सके। साथ ही मेहनत करने वालों के साथ अन्याय ना हो दुवारा परीक्षा जल्द करवाई जाएगी और उसमें किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

कांगड़ा जिले में पुलिस विभाग में 264 पद भरने के लिए परौर में हुई लिखित परीक्षा के दौरान हॉल में छह युवक फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर दूसरे के पेपर देने पहुंचे थे। सीआइडी की धर्मशाला टीम ने आरोपितों को पकड़ा और इनके बयानों के आधार पर सात अन्यों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अनुराग निवासी कलानौर जिला रोहतक हरियाणा, मनदीप निवासी शांति नगर गली नंबर तीन जिला पुलिस थाना थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, प्रशांत कुमार निवासी लाहड़पुर हाथरस उत्तर प्रदेश, कुलदीप निवासी गांव चौसाला तहसील कलामत जिला कैथल हरियाणा, नवीन कुमार निवासी लाहड़पुर हाथरस, जिला लाहड़पुर हाथरस उत्तर प्रदेश, सुभाष कुमार निवासी वीटा मिल्क प्लांट जोगेंद्रनगर जींद हरियाणा, रुस्तम अली निवासी गांव नगरोटू डाकघर दरकाती तहसील जवाली कांगड़ा, रघुवीर सिंह निवासी गांव नाग्लाजांडू डाकघर व पुलिस थाना हाथरस जंक्शन, जिला हाथ उत्तर प्रदेश, विक्रम निवासी दरकाती तहसील जवाली कांगड़ा के रूप में हुई। इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। विक्रम से लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More