May 20, 2024 5:48 am

सीएम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन के सतीवाला में किए 160 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 160 करोड रुपये की 31 विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किए। सतीवाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 995 लाख रुपये की लागत से निर्मित बनोग-खैरी सड़क के स्तरोन्नय कार्य, 190 लाख रुपये की लागत से निर्मित, खैरी से मीरपुर गुरूद्वारा सड़क, 391.83 लाख से निर्मित बोहलियों-संभालका सड़क स्तरोन्नयन, 212.94 लाख रुपये की लागत से जिला कोष कार्यालय, 86.83 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लेवल-2 बनेठी, 42.86 लाख से निर्मित सब सेंटर स्वास्थ्य, सैनवाला भवन, 29.72 लाख से निर्मित रा.व.मा.पा. विक्रमबाग के अतिरिक्त भवन, 60 लाख रुपये की लागत से जमटा स्‍कूल के अतिरिक्ति भवन, 30.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित चाकली स्‍कूल के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री 61.08 लाख रुपये से सलानी कटोला खड्ड से अनुसूचित बस्ती तक सड़क का निर्माण, सलानी खडड पर 246.26 लाख से निर्मित पुल, 90 लाख रुपये की लागत से 500 एलपीएम पीएसए आक्सीजन प्लांट मैडिकल काॅलेज नाहन, 34.94 लाख रुपये की लागत से हिमाचल प्रवेश द्वार कालाआम गेट तथा 128.85 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना धौलाकुुआ, नेचर पार्क कंगनीवाला का उदघाटन किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुरला में 200.99 लाख रुपये की लागत से साइंस लैब, मारकंडा नदी पर 1097.28 लाख रुपये की लागत से मोगीनंद से नागल सुकेती के लिए पुल का निर्माण, गुरुद्वारा साहिब एनएच 07 से मारकंडा नदी पर 1863.66 लाख से पुल निर्माण, निहोग में स्‍कूल 66.74 लाख रुपये की लागत से अतिरक्त भवन का निर्माण, राजकीय आईटीआई कौलांवालाभूड़ में 613.47 लाख रुपये की लागत से भवन, काला आम और फतेहपुर में 30-30 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन, कालाआम में वैटनरी अस्पताल भवन का निर्माण 57.27 लाख, जामनीघाट झील बांकाबाडा से धौनवाला पुल लागत 153.84 लाख, धौलाकुंआ से लबाणा बस्ती तक सड़क का निर्माण 301.17 लाख रुपये, 250.58 लाख रुपये की लागत से फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ, 565.13 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना कौलांवाला भूड, 7115 लाख रुपये की लागत से अंधेरी में सब स्टेशन निर्माण का कार्य, पंचायत सामुदायिक केन्द्र फतेहपुर और क्यारदा में शिलान्यास किया।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More