May 20, 2024 7:41 am

हिमाचल विधानसभा में करुणामूलक आश्रितों को नौकरी के मुद्दे पर सीएम जयराम ठाकुर ने कही बड़ी बात

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन में करुणामूलक आश्रितों को एकमुश्त नौकरी देने का मामला उठा. आज कांग्रेस सत्ता में नहीं है तो ये सवाल उनके द्वारा उठाया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस इतने वर्षो तक सत्ता में थी तो क्यों कोई कदम उनके द्वारा नहीं उठाया गया। वर्तमान में प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा 15 साल पुराने मुद्दों पर भी काम किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साफ़ साफ़ करुणामूलक आश्रितों को ये बात बोल चुके हैं कि उनकी सरकार उनके लिए जो भी बेस्ट से बेस्ट होगा वो करेगी जो अब तक किसी राज्य में नहीं हुआ होगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करके सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा कि क्या एकमुश्त इन्हें नौकरी दी जा सकती है? कुछ मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास करुणामूलक मूलक आधार पर 2779 मामले लंबित हैं. सभी विभागों को नीति के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं.

जनवरी 2018 से 31,1,2021 तक करुणामूलक आधार पर प्रदेश के विभिन विभागों में कुल 706 नियुक्तियां दी गईं. करुणामूलक आधार पर प्रदान की गई नियुक्ति जो कि तृतीय श्रेणी में 272, चतुर्थ श्रेणी 434 कुल 706 नियुक्तियां की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में आश्रितों को लेकर सरकार ने उनकी हितों को देखते हुए 7 मार्च 2019 को संशोधित नीति जारी की है.

शिमला – मटौर फोरलेन पर मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि सड़क की कुल 233 किलोमीटर लंबाई है. सड़क को 6 पैकेज में बांटा गया है. भंगवार से कांगड़ा 4 लेन,जवालामुखी से भंगवार और हमीरपुर से ज्वालामुखी,भगेड़ से हमीरपुर 2 लेन, जबकि शालाघाट इसे नौणी चौक बिलासपुर और शिमला से शालाघाट बाकी डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे लेन से 4 लेन के रूप में अंतिम रूप दिया जाना शेष है.

सरकार ने मामले को केंद्र सरकार के साथ पूरी जोर से रखा है और सड़क को 4 लेन ही करने की मांग की. लेकिन 4 लेन के कुछ पैरामीटर होते हैं. जैसे कितना ट्रैफिक फॉलो इस सड़क में होगा. जिसको लेकर विशेषज्ञ ने स्टडी किया है और तय किया गया है. जिस भाग में ट्रैफिक ज्यादा है, वंहा फोरलेन, जबकि कम ट्रैफिक वाली जगह में टू लेन रखा जाए. टेंडर प्रक्रिया इसमे पूरी की जा चुकी है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More