May 15, 2024 1:06 pm

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना बंदर तो दूर, अब चूहे-गिलहरी भी बरबाद नहीं कर पाएंगे फसल

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत कृषि विभाग किसानों को सोलर फेंसिंग का तोहफा दे रहा है। इस सोलर फेंसिंग की खासियत यह है कि बंदर, लावारिस पशु तो दूर, चूहे और गिलहरी भी खेतों में घुसकर फसल को बरबाद नहीं कर पाएंगे।योजना के तहत किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर जाली और सोलर फेंसिंग मिलेगी।

किसानों को इसके लिए विभाग के पास आवेदन के साथ दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इसके अलावा जहां सोलर फेंसिंग करवानी है, उन खेतों की किसानों को जांच करवानी होगी।

योजना के मुताबिक करीब 5 से 6 फीट लंबे पोल खेतों के चारों ओर दो फीट गहराई तक गाडे़ जाएंगे। पोल के बीच की दूरी करीब चार फीट रहेगी। जमीन के नीचे एक फीट और जमीन से ऊपर तीन फीट तक जाली लगाई जाएगी। इससे ऊपर सोलर फेंसिंग लगेगी। तारों के बीच की दूरी आधे से एक फीट की रहेगी।

सुविधा लेने के लिए किसानों को जमीन की नकल, किसान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जमीन का नक्शा और एक फार्म भरना होगा, जिसमें किसान की फोटो लगेगी। किसान समूह में योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो समूह के किसानों की जमीन साथ-साथ होनी चाहिए। किसानों के समूह को अधिक छूट भी मिलेगी।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More