May 21, 2024 9:29 pm

CM जय राम की बार-बार दिल्ली यात्रा पर तंज कसने वाली कांग्रेस पर,मुख्यमंत्री का बड़ा बयान किए झटके में सबके मुहं बंद

अभी तक कांग्रेस के नेता ये हजम नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे एक गरीब परिवार का बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बन गया.जय राम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही आये दिन कोई ना कोई कोंग्रेसी नेता मुख्यमंत्री पर किसी ना किसी बहाने बयानवाजी करता रहता है.पर दूसरी तरफ जय राम ठाकुर ने सत्ता संभालने के बाद से ही सिर्फ प्रदेश की जनता और प्रदेश के विकास पर अपना ध्यान लगाया लगाया हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह दिल्ली की परिक्रमा प्रदेश के विकास के लिए करते हैं। सात माह के कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में विकास की परिक्रमा की है। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री नूरपुर लोनिवि विश्राम गृह में नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता अद्मसर यह कहते फिरते हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली की परिक्रमा करते रहते हैं, लेकिन वह उनको बताना चाहते हैं कि दिल्ली जाकर वह खाली हाथ नहीं आते।

प्रदेश के विकास के लिए धन लेकर आते हैं। पिछले सात माह के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने हिमाचल को 6500 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत करवाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात माह के कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के 68 में से 52 क्षेत्रों का दौरा किया।

जबकि पिछली सरकारों में प्रदेश के कई विस क्षेत्रों में मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा होने तक भी नहीं पहुंच पाए। इससे पूर्व नूरपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का विधायक राकेश पठानिया की अगुवाई में स्वागत किया गया।इस अवसर पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, विधायक राकेश पठानिया, विधायक अर्जुन ठाकुर, महामंत्री कृपाल परमार आदि मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त के कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्हें कई जगह से न्योते आए थे।

पिछली बार इंदौरा विस क्षेत्र में हिमाचल दिवस का कार्यक्रम का आयोजन होना तय था लेकिन नूरपुर के चेली बस हादसे की हृदय विदारक घटना से सरकार ने सभी आयोजन रद्द कर दिए थे।इसलिए 15 अगस्त का कार्यक्रम इंदौरा में रखने का निर्णय लिया गया ताकि मृतक बच्चों को भी श्रद्धांजलि दी जा सके।उपमंडल में नशे के बढ़ रहे ग्राफ पर सीएम ने कहा कि नशे के खात्मे को लेकर उनकी सरकार तथा प्रशासन गंभीर है।

नशा माफिया ने हिमाचल में जड़ें काफी अर्से से जमाई हैं, जिनको पुलिस उखाड़ने में लगी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बॉर्डर क्षेत्रों में हिमाचल पुलिस पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला रही है जिसका नतीजा अच्छा दिखाई दे रहा है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना