May 5, 2024 2:28 pm

देश में अगले महीने से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी एंटी कोरोना वायरस टीका लगाया जाएगा

देश में अगले महीने से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी एंटी कोरोना वायरस टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि सीओवीआईडी-19 वैक्सीन रोल आउट के अगले दौर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीके की खुराक दी जाएगी। भारत के टीकाकरण अभियान के अगले चरण की घोषणा करते हुए, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

उन्होंने बताया कि 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है, उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीके लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जो लोग 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाएंगे, उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पतालों में लगवाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।

इस बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने नए कोरोनो वायरस स्ट्रेन को लेकर कहा कि “ऐसा लगता नहीं है कि स्ट्रेन अधिक संक्रामक है या यह मृत्यु दर बढ़ा रहा है या इसमें वैक्सीन काम नहीं करेगा, लेकिन हमें इसे और अधिक आक्रामक तरीके से अध्ययन करने और इसे और अधिक बारीकी से देखने की आवश्यकता है। हमें उन उपभेदों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए जो अधिक संक्रामक हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,46,907 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया।पिछले एक सप्ताह में 12 राज्यों में रोजाना औसतन 100 से ज्यादा नए मामले आये। इनमें महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं।

मंत्रालय के मुताबिक केरल और महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह रोजाना औसतन 4,000 मामले आये। पिछले 24 घंटे में जिन 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है उनमें गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, चंडीगढ़, असम, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, दमन एवं दीव और दादर एवं नगर हवेली शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 13,742 मामले सामने आये जबकि इसी दौरान 14,037 लोग उपचार के बाद ठीक हुए। इससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 399 मामलों की गिरावट आई है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल