April 27, 2024 12:12 pm

क्या खतरनाक भूकम्प आ सकता है ? अचानक आने पर कैसे करें बचाव – जाने जरूरी टिप्स !

अचानक भूकम्प आने पर कैसे बचाव | Earthquake Safety Tips, Share with Friends and Family

आजकल भूकम्प की खबर TV में दिखाई जा रही है, और आशंका जताई जा रही है की एक बड़ा भूकंप उत्तर बहरत में कहर ढा सकता है. भू वैज्ञानिकों के हिसाब से उत्तर भारत और विशेषकर हिमालय और तराई वाले क्षेत्रों को 6.5 रिक्टर पैमाने से ऊपर की तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक हो सकता है.

earthquake-in-himalayas

भूकम्प की सटीक भविष्यवाणी तो नहीं की जा सकती पर कुछ प्राकृतिक मानदण्ड हैं जिनसे भूकम्प आने की सम्भावना व्यक्त की जा सकती है. जैसे अचानक तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ौतरी, पक्षियों का बेचैन होना, और एक जगह न टिकना, जानवरों का अप्राकृतिक व्यवहार, पालतू कुत्ते अक्सर भूकम्प आने से पहले बेचैन हो के घरों से बहार भागने लगते हैं. किसी भी जीव का असामान्य प्राकृतिक भूकम्प या अन्य प्राकृतिक आपदा का सूचक मन गया है !

या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती. ऐसे समय में एकदम से समझ नहीं आता क्या किया जाए. 

Earthquake-Safety-Tips

भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय किए जाने चाहिए-
1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.
3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.
5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
7- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.
8- भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है.
9. भूकम्प आने पर ऊंची बिल्डिंग में हों तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे उतरे, लिफ्ट का प्रयोग कभी भी न करें, क्योंकि अक्सर तेज़ भूकंप में बत्ती गुल हो जाती है और आप लिफ्ट में फंस के नुकसान उठा सकते हैं.
10. घर में हमेशा चार्जड बैटरी और छोटी टोर्च अपने पास रखे, अचानक लाइट जाने पे उसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
11. अपने मोबाइल फ़ोन हमेशा अपने पास रखें, रुपये पैसे जेवर के लिए जान जोखिम में ना डालें, हालात सामान्य होने पे वो वहीँ मिलेंगे, उनके लिए भूकम्प में अपनी जान जोखिम में न डालें.

जापान में भूकम्प के बाद आई भयानक सुनामी का सबसे खतरनाक विडियो !

earthquake-safety-tips2

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More