April 28, 2024 9:29 pm

सर्दी जुखाम में प्रभावी यह स्वादिष्ट जूस

सर्दी जुखाम में प्रभावी स्वादिष्ट जूस

बदलते मौसम के साथ हर इंसान को सर्दी और जुखाम जैसी समस्याएं होनी आम बात हैं ! कई लोगो को तो मौसम थोडा सा बदला नहीं की समस्या शुरू और फिर ऐसे लोग कई सारे जातां करते रहते हैं और उन्हें कोई असर नहीं होता हैं ! आज हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं जिसको पीने से आपकी सर्दी गायब हो जाएगी और वह जूस बहुत स्वादिष्ट भी लगेगा ! यह जूस पाइनएप्पल , लहसुन , गाजर और अदरक का हैं और अगर आप इसे रोजाना एक गिलास पियेंगे तो आपको यह समस्या नहीं होगी ! आइये हम आपको इन चीजो के कुछ गुणों से अवगत करते हैं !

health benefits of garlic juice, health benefits of raw garlic juice, garlic juice health benefits, garlic and lime juice health benefits, garlic juice benefits to health, Juice Ginger Carot Juice, Health Benefits of Carrot Juice

लहसुन –

यह गरम होती हैं और इसमें एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं जिस कारण से बदलते मौसम में इम्युनिटी के कारण होने वाले रोगों में बहुत प्रभावी होती हैं !

अदरक –

प्राचीन काल से इसको महा-औषधि कहा गया हैं ! इसमें वायरस से लड़ने और उसको ख़तम करने के बहुत अच्छे गुण होते हैं ! सामान्यतः हम देखते हैं की सर्दी जुखाम में लोग अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं !

पाइनएप्पल –

इसमें विटामिन सी पाया जाता हैं जो की शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता हैं इसीलिए इसका सेवन महत्वपूर्ण हैं !

गाजर –

यह वैक्टीरिया से लड़ता हैं और इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन बी 1 शरीर को मजबूत बनाते हैं !

health benefits of garlic juice, health benefits of raw garlic juice, garlic juice health benefits, garlic and lime juice health benefits, garlic juice benefits to health, Juice Ginger Carot Juice, Health Benefits of Carrot Juice

अब आइये जानते हैं की कैसे इस जूस को बनाते हैं !

  • एक छोटा सा अदरक लेकर उसे छीले और उसके महीन टुकड़े करले !
  • लहसुन की कलियों को भी छोटे छोटे पीसेस में काट दीजिए !
  • पाइनएप्पल को भी उसी शेप में काट दीजिए !
  • एक गाजर लीजिए !
  • अब सबको मिलाकर एक साथ जूसर में डालकर इसका जूस बना लीजिए !
  • आपका जूस तैयार हैं !

आप इसका सेवन करे और स्वस्थ रहे !

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More