April 28, 2024 6:16 pm

अंडे के छिल्के से पायें खूबसूरत त्वचा

अंडे के छिलके से पायें खूबसूरत त्वचा –

अंडा जो कि एक बहुत ही फायदेमंद चीज है | हर डॉक्टर आप को ज्यादातर बीमारियों में अंडा खाने की सलाह देता है और आप इसे खाते है | हम बाज़ार जाते है अंडा लाते है और उसे फोड़ के खा लेते है और फिर उसका छिलका फेंक देते है | लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अंडे का जो छिलका आप फेंक देते है वो कितना फायदेमंद हो सकता है , खासकर आपकी त्वचा के लिए | जी हाँ अगर आप अपनी त्वचा को निखारना चाहते है और उसे हमेशा स्वस्थ और जवां रखना चाहते है तो इसके लिए अंडे का छिलका बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है |

beauty

आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप अंडे के छिलके से अपनी त्वचा को निखार सकते है |

क्या करे –

सबसे पहले जब आप अंडा लाते है और उसे फोड़ के खाते है तो खाने के बाद आप उस छिलके को नहीं फेंके बल्की उसको पीस कर उसका पाउडर बना ले और स्टोर कर ले |

आप बने हुए इस पाउडर को कई सारी चीजो के साथ मिला कर लगा सकते है जिनके बारे में हम आपको अब बताएँगे |

  • शहद के साथ –

शहद भी एक बहुत गुणकारी औषधी है और जब अंडे के साथ मिल जाए तो और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है | अंडे के छिलके का पाउडर बना ले और और दो चम्मच शहद में उसे मिलाकर उसका अच्छे से पेस्ट बना ले और फिर अपने चहरे में लगा ले | आप को बहुत ही जल्दी अपने चहरे में ग्लो नजर आने लग जाएगा | आप इस प्रयोग के दिन में एक बार करे |

  • सिरके के साथ –

चमकदार और बेदाग़ त्वचा पाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते है | अंडे के छिलके के पाउडर में सिरका मिलाये और इसका पेस्ट बना ले और धीरे धीरे अपने चहरे में इसकी मसाज करे लगभग दस मिनट तक , और फिर मुंह धो ले | ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी अपने चहरे में चमक नजर आने लग जाएगी |

  • एलोवेरा जेल के साथ –

एलोवेरा अपने आपमें एक बहुत बड़ी औषधी है और इसका उपयोग चहरे के लिए फेस पैक बनाने में किया जाता है लेकिन आज हम आपको बताते है की एलोवेरा और अंडे के छिलके से आप अपने त्वचा को निखार सकते है |  अंडे के छिलके के पाउडर में आप थोडा सा एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे अपने चहरे में लगाये और लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दे और फिर साफ़ पानी से धो ले | ऐसा करने से आपके चहरे में चमक तो आएगी ही और साथ साथ आपके चहरे में हमेशा नमी बनी रहेगी |

  • चीनी पाउडर के साथ –

अंडे के छिलके के पाउडर बना ले और उसमे थोडा सा चीनी पाउडर मिला दे और फिर अंडे का सफ़ेद वाला भाग भी इस मिश्रण में मिला कर इसका अच्छे से पेस्ट बना ले और अपने चहरे में लगाये | ऐसा करने से आपको बहुत ही जल्दी फर्क समझ में आने लगेगा | आप इस प्रयोग को एक हफ्ते में एक बार  करे और प्रयोग करने के तुरंत बाद ही हल्का हल्का फर्क आपको समझ में आने लग जाएगा |

हमने आपको यहाँ पर अंडे के छिलके से होने वाले फायदों के बारे में बताया है , आप इन्हें अपनाये और आपको खुद फर्क समझ में आने लगेगा |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More