May 22, 2024 6:07 am

लाहौल के लोगों को मिली राहत, जयराम सरकार ने जून 2019 तक के लिए लाहौल के लोगों को टेंसन कम

देश सरकार ने जिला लाहौल-स्पीति के लिए राशन, रसोई गैस, लकड़ी सहित अन्य वस्तुओं को रोहतांग टनल के माध्यम से भेजा दिया है. आगामी मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शेष विश्व से कटे रहने वाले जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री की आपूर्ति कर दी है.

सरकार ने दर्जनों ट्रकों के माध्यम से जून 2019 तक घाटी में पर्याप्त राशन, रसोई गैस, पैट्रोल, मिट्टी तेल, लकड़ी तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी दी है, ताकि सर्दियों में घाटी के लोगों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री की कमी न हो.

कृषि मंत्री राम लाल ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन, ईंधन, रसोई गैस, मिट्टी तेल आदि लाहौल-स्पीति तथा काजा के लोगों की आवश्यकता के अनुरूप भेज दिया है. वही, जब तक घाटी की सड़कें खुली हैं तब तक घाटी में आवश्यक सामग्री भेजी जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घाटी के लोगों की आवश्यकताओं व समस्याओं के प्रति संवेदनशील है. इस वर्ष सितंबर माह में घाटी में हुए आसमयिक हिमपात तथा भारी वर्षा से फसलों तथा फलों को हुई भारी क्षति के दृष्टिगत सरकार ने अगले छः महीनों के लिए घाटी के सभी लोगों को बीपीएल दरों पर राशन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. यही नहीं, राज्य सरकार इस जनजातीय जिले में चारे के परिवहन पर होने वाले व्यय का भी शत-प्रतिशत वहन स्वयं कर रही है.

Image result for ram lal markandey

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भारी वर्षा तथा बर्फबारी के कारण सेब की फसल को हुए नुकसान को देखते हुए घाटी के बागवानों से एचपीएमसी के माध्यम से 20 रुपये प्रति किलो की दर से फल खरीदा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सितंबर में लाहौल घाटी में फंसे लोगों को निकालने क मामला तुरंत केन्द्र सरकार से उठाया. जिसके कारण केन्द्र सरकार ने सात हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाए तथा सभी लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार