May 9, 2024 3:03 am

Good News : एनएचएआई की मिली मंजूरी,शिमला मनाली और धर्मशाला सहित हिमाचल के 13 क्षेत्रों में शुरू होगी केबल कार सेवा

राजधानी शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित हिमाचल प्रदेश के 13 क्षेत्रों में जल्द ही केबल कार सेवा शुरू हो सकती है। 5,644 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

रोपवे निगम ने करीब 50 साइटें स्वीकृति के लिए एनएचएआई को भेजी थीं, जिनमें से 13 को मंजूरी मिली है। इसके अलावा सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से बनने वाली पांच सड़कों और सात पुलों के प्रोजेक्टों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई है। इस पर 194 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गडकरी ने ट्वीट में लिखा है – हिमाचल प्रदेश के पांच टूरिज्म कॉरिडोर को भी सड़क से जोड़ा जाएगा।

इसके लिए 31,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस राशि से 631 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 188 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा भी हो चुका है। उल्लेखनीय है कि गडकरी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था। पहाड़ी राज्य होने के कारण उन्होंने सड़क निर्माण की बजाय रोपवे और केबल कार जैसे प्रोजेक्टों पर काम करने की सलाह दी थी। रोपवे कारपोरेशन ने इसका खाका तैयार कर केंद्र को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिली है। मंत्री ने कहा कि राज्य भर में 50 पर्यटन स्थलों की एक संशोधित सूची प्राप्त हुई है। इसके तहत सड़कों के किनारे सुविधाएं देने, गंतव्यों के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इनमें से छह पर्यटक स्थलों पर योजना तैयार की जा रही है।

सात पुल बनेंगे
नाहन – 02
धर्मपुर – 01
जंजैहली – 02
ठियोग – 01
चंबा – 01

कहां होगा सड़कों का निर्माण
जसवां-परागपुर के कोटला, जयसिंहपुर, भवारना, कड़छम और टौणीदेवी में मेजर जिला रोड सड़कों का निर्माण होगा। प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग सुभाषीश पांडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़कों और पुलों के प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। सरकार ने बीते महीने इन प्रोजेक्टों को स्वीकृति के लिए भेजा था।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More