May 21, 2024 4:25 am

HIMACHAL JOB – जयराम सरकार ने बिजली बोर्ड में 1860 पदों को भरने की दी हरी झंडी, अगले सप्ताह से शुरू होगी प्रक्रिया

हिमाचल सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबर है। हिमाचल बिजली बोर्ड में 1500 जूनियर टीमेट और 360 जूनियर हेल्पर की भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

संभावित है कि अगले सप्ताह से भर्ती प्र्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस भर्ती से बिजली बोर्ड के 66 डिविजनों में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा। अनुबंध आधार पर होने वाली भर्ती के तहत जूनियर टीमेट को 7,825 रुपये वेतन मिलेगा।

बोर्ड में कर्मचारियों के अभाव को देखते हुए कर्मचारी यूनियन लंबे समय से इस भर्ती को शुरू करने की मांग कर रही थी। बीते दिनों सर्विस कमेटी की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी।

इसी कड़ी में सोमवार को बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा ने कार्यालय आदेश जारी कर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। टीमेट के 964 और असिस्टेंट लाइनमैन के 536 रिक्त पदों को जूनियर टीमेट के 1500 पदों पर होने जा रही भर्ती से भरा जाएगा।

जूनियर टीमेट के 155 पद चीफ इंजीनियर आपरेशन साउथ शिमला, 120 पद रामपुर सर्किल, 60 पद रोहड़ू सर्किल, 125 पद सोलन सर्किल, 95 पद नाहन सर्किल, 95 पद बिलासपुर सर्किल, 150 पद मंडी सर्किल, 95 पद कुल्लू सर्किल, 75 पद हमीरपुर सर्किल, 190 पद कांगड़ा सर्किल, 145 पद डलहौजी सर्किल, 75 पद ऊना सर्किल, 70 पद शिमला सर्किल, 50 पद ईएस हमीरपुर सर्किल में भरे जाएंगे।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल