May 16, 2024 8:15 am

Himachal News- आवश्यक वस्तुओं की प्रदेश में ना हो कमी इसको लेकर जयराम सरकार गंभीर,इन जिलों में जरूरी समान लेकर पहुँची इतनी गाड़ियाँ

प्रदेश की जय राम सरकार राज्य में किसी भी जरूरी सामान की कमी नहीं होने देगी यह बात खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बोली थी,और आज प्रदेश के कुछ जिलों में जरूरी साजो समान लेकर गाड़ियों की एंट्री हुई जिसके बारे में हम पूरी जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं .

बिलासपुर

एलपीजी गैस -6 गाड़ी जिसमें 720 सिलिंडर लाये गए।
डीजल/पेट्रोल – 5 गाड़ी जिसमें 39000 लीटर ।
दूध – 1 गाडी जिसमें 5500 लीटर दूध लाया गया।
ग्रोसरी/सब्जियां – 29 गाड़ियां जिसमें 150 टन।
दवाइयां – 4 गाड़ियां 1160 बोतल/1500 लीटर,सेन्टाइजेर,150 ब्लैंकेट

चंबा

एलपीजी गैस – 3 गाड़ी जिसमें 918 सिलिंडर लाये गए।
डीजल/पेट्रोल – 1 गाड़ी जिसमें 12000 लीटर ।
दूध – 6 गाडी जिसमें 1500 लीटर दूध लाया गया।
ग्रोसरी/सब्जियां – 37 गाड़ियां जिसमें 234 टन।
दवाइयां – 2 गाड़ियां

कांगड़ा –

एलपीजी गैस – 3 गाड़ी जिसमें 918 सिलिंडर लाये गए।
दूध – 20 गाडी जिसमें 70000 लीटर दूध लाया गया।
ग्रोसरी/सब्जियां – 40 गाड़ियां जिसमें 100 टन/1400 पैकेट ब्रेड ।
दवाइयां – 1 गाड़ियां।
Fodder -14 गाड़ियां।

सिरमौर –

एलपीजी गैस – 9 गाड़ी जिसमें 954 सिलिंडर लाये गए।
दूध – 25 गाडी।
ग्रोसरी/सब्जियां – 126 गाड़ियां जिसमें 311 टन/ साथ में ब्रेड और अंडे भी।
दवाइयां – 59 गाड़ियां
फोडडर – 5 गाड़ियां 15 टन

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More