May 6, 2024 11:39 am

Himachal News – चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में अभी रह रहें है 5 हिमाचली कोई रसूखदार का बच्चा नहीं,सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने वालों की फिर खुली पोल

कुछ मीडिया चैनल आज कुछ आसमाजिक तत्वों के इशारे पर सरकार को बदनाम करने की झूठी कोशिश कर रहे है जो कि बिलकुल ग़लत है ।सरकार मुश्किल के इस दौर में जब ऐसे लोगों/बच्चों की मदद चण्डीगढ़/दिल्ली में करना चाहती है जो किसी कारण लॉकडाउन और कर्फ़्यू में वहाँ फँस गए थे तो शायद इसमें हो रही वाहवाही भी कुछ लोगों के पेट में पच नहीं रही लेकिन लोग इसका जवाब खुद ही इनको कड़े शब्दों में दे रहे है ।

दोपहर बाद से सोशल मीडिया में एक खबर सनसनी फैला रही थी। इसके मुताबिक हिमाचल भवन में शीर्ष अधिकारियों के अलावा रसूखदारों के बच्चों को ठहराया गया है। पड़ताल के दौरान हैरतअंगेज खुलासे हुए। पता चला कि इस समय हिमाचल भवन में अभी तक केवल 5 हिमाचलियों ने हीआश्रय लिया हुआ है। इसमें चंबा के सलूणी का रहने वाला 22 वर्षीय युवक भी है, जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने सीधे युवक से बात भी की तो उसने बताया कि उसे हिमाचल पुलिस के सोशल मीडिया एकाउंटस से जानकारी मिली थी कि हिमाचल भवन में सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था की है। इसी बीच यह भी पता चला है कि धर्मशाला के छारी गांव की रहने वाली प्रिया शर्मा तो सड़क पर ही भटकने को विवश हो गई थी। वो नौकरी करती है। यूटी प्रशासन जब उसे भूखे होने की सूरत में खाना उपलब्ध करवाने गया था तो उसने हिमाचल भवन पहुंचाने की गुज़ारिश की थी। इसके अलावा हिमाचल भवन में स्वरांजलि, सुमित व नरेश कुमार को ठहरने की व्यवस्था मिली हुई है।

चंडीगढ़ हिमाचल भवन में रुकी हुई हिमाचल की बेटी ने खोली झूठ फैलाने वालों की पोल –

पड़ताल में यह भी पता चला कि हिमाचल भवन में ठहरे किसी भी शख्स का संबंध रसूखदार परिवार से नहीं है। अहम बात यह है कि हिमाचल भवन में 90 व्यक्तियों को ठहराने की व्यवस्था की गई थी। इसमें 85 बैड अभी भी खाली हैं। हिमाचल भवन में यूटी प्रशासन की मेडिकल टीम के अलावा नोडल अधिकारी मौजूद हैं। मेडिकल टीम की क्लीयरेंस के बाद ही किसी को भी ठहराने की अनुमति है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही सरकार ने हिमाचल भवन की व्यवस्था को लेकर ओएसडी की तैनाती की है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में ओएसडी के पद पर तैनात एचएएस अधिकारी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया की खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल 5 को ठहराया गया है, जिनका ताल्लुक किसी भी अधिकारी से नहीं है।

कांग्रेस नेता राजिंद्र राणा मीडिया में बने रहने के लिए ना जाने कब से झूठी खबरों का सहारा लेने लग पड़े हैं। इस वक़्त एकजुट रहने की जगह कभी केंद्र सरकार पर हमला करते हैं तो कभी राज्य सरकार पर जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुलकर केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की सरहाना कर चुके हैं। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर जो झूठ फैलाया गया था उसकी पोल खुल चुकी है उम्मीद है इससे राजेंद्र राणा सबक लेंगे और आगे से उसी खबर पर टिप्पणी करेंगे जिसमें सचाई हो।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल