April 29, 2024 6:23 pm

Himachal News – देवभूमि किसान संगठन बंगाणा,निरंतर कर रहा है जरूरतमन्दों की मदद

देवभूमि किसान सन्गठन निरंतर बहुत ही अच्छा कार्य करती जा रही है।कल फिर से इस संगठन द्वारा बंगाणा के 4 गाँवो में 26 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई।

इसमें कुछ परिवार हिमाचल के चम्बा जिला के प्रवासी मजदूर भी थे जो करमाली पंचायत में रह रहे थे पिछले महीने की 22 तारीख से कोई दिहाड़ी मजदूरी भी नहीं कर पाए थे व लोकडाउन की वजह से यहाँ फँस गए थे और राशन न होने की वजह से काफी परेशान भी थे। उन सभी मजदूरों को देवभूमि किसान सन्गठन ने 10 दिनों का राशन मुहैया करवाया।

इस सेवा कार्य में देव भूमि किसान सन्गठन के संयोजक राजेन्द्र रिंकू व सदस्यों के साथ करमाली से रेशम सिपहिया व भाग सिंह तथा भरमौत से राज कुमार शर्मा जी भी शामिल रहे।

राजेन्द्र रिंकू ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हमें कोरोना से भी बचना है तथा देश भी बचाना है, हर बात के लिए सरकार को दोष न दें , हम सभी जिम्मेवार नागरिक इस मुश्किल घड़ी में आगे आएँ तथा अपनी अपनी क्षमता अनुसार अपने आस पास जरूरतमन्द परिवारों की सहायता करें।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More