May 21, 2024 12:50 pm

Himachal News – जयराम सरकार ने कैबिनेट में लिया फैसला स्वास्थ्य विभाग में 3 माह तक आउटसोर्स पर भर्ती को मंजूरी।

आज जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक में अहम फैसले हुए । बैठक में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई और इस कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग में 3 माह तक आउटसोर्सिंग पर भर्ती को मंजूरी दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह निर्णय स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए लिया गया है। इसके तहत सीएमओ एमएस और पैरामेडिकल स्टाफ आदि की नियुक्ति आउटसोर्सिंग पर हो सकेगी।

इसके अलावा नेरचौक मेडिकल कॉलेज को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में नोटिफाई किया गया है। इसमें 400 बिस्तर होंगे शिमला टेली मेडिसन हब से 312 पीएचसी 235 हेल्थ सब सेंटर लिंक हो गए हैं।

कैबिनेट ने हिमाचल की जनता से कम से कम 100 रुपए दान देने की अपील की है। ये दान मुख्यमंत्री राहत कोष या फिर कोरोना वायरस पीड़ितों के मदद के लिए खोले गए बैंक खातों में दिया जा सकता है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल