May 7, 2024 6:46 pm

युवाओं को प्रदेश में मिले रोजगार के अवसर इसके तहत जल्द हिमाचल में लगेंगे 16 नए उद्योग, सैकड़ों को मिलेगा रोजगार

हिमाचल की जयराम सरकार हिमाचल के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिले इस पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के प्रयासों से आज हिमाचल प्रदेश में जमकर निवेशक निवेश करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। जयराम सरकार ने सोमवार को सिंगल विंडो में 171.77 करोड़ रुपये के 16 उद्योगों को मंजूरी दे दी है। इन नए उद्योगों में करीब 600 लोगों को सीधे रोजगार के मौके मिलेंगे। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार आर्थिक मंदी के बावजूद लगातार निवेश को आकर्षित करने में सफल रही है.जिला कांगड़ा के कंदरोड़ी में बुलेट प्रूफ जैकेट बनेंगी। इसके अलावा गन, पिस्तौल और रिवाल्वरों का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को यहां सिंगल विंडो क्लीयरेंस और निगरानी प्राधिकरण की बैठक हुई।

मंजूर नए प्रस्तावों में मैसर्ज अमर हाईटेक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जिला कांगड़ा को गन, रिवाल्वर और पिस्तौल के उत्पादन यूनिट, मैसर्ज खुशी स्टील इंडस्ट्रीज जिला सोलन, मैसर्ज राजू इंटरप्राइजेज जिला सिरमौर, मैसर्ज ब्रदर्स स्मॉल आर्म्स प्राइवेट लिमिटेड जिला कांगड़ा में बुलेट प्रूफ जैकेट बनाएगी और मैसर्ज न्यूजेनिक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड जिला सोलन शामिल हैं।

जिन प्रस्तावों को विस्तार के लिए मंजूरी दी है, उनमें मैसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट 1, 2 और 3 जिला सिरमौर, मैसर्ज यंगमैन सिंथेटिक्स जिला ऊना, मैसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड जिला सोलन, मैसर्ज इम्यूनेटिक लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड जिला ऊना, मैसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड जिला सोलन, मैसर्ज सिल्वन ग्रींस प्राइवेट लिमिटेड जिला सोलन, मैसर्ज एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जिला सोलन, मैसर्ज ग्रीनलेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड जिला सोलन और मैसर्ज आमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड जिला ऊना शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस से महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज, कुमारहट्टी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विशेषकर मादक द्रव्यों के प्रति युवाओं में बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का कारण है।समाज से नशे की बुराई को समाप्त करने और नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को सरकार प्रतिबद्ध है। पड़ोसी राज्यों से नशे की आपूर्ति पर नजर रखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है।

हिमाचल सरकार के प्रयासों से देश के उत्तरी राज्यों से नशे की तस्करी और इसके दोषी लोगाें पर कार्रवाई के लिए आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए साझा रणनीति तैयार की है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More