April 30, 2024 1:42 am

घर में बनी क्रीम से आँखों के डार्क सर्किल मिटायें

आँखों के नीचे काले घेरों के लिए घर की क्रीम  –

अक्सर देखा जाता है की हर व्यक्ति के कभी ना कभी आँखों के नीचे काले घेरे पड़ते ही है , इससे आपकी उम्र ज्यादा दिखने लगती है और यह हमारी खूबसूरती भी छीन लेते है | हमारी आँखें हमारे शरीर के सबसे नाजुक भागो में से एक है और उसके नीचे वाला हिस्सा भी बहुत ही ज्यादा नाजुक होता है और पतला भी इसीलिए इसे बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है | जब आँखों के नीचे काले धब्बे हो जाते है तो वो हमारी आँखों की सुन्दरता को भी कम कर देते है ऐसे में हम कई सारे उपाय करते है लेकिन फिर भी हमें कोई फायदा नहीं मिलता है | आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी क्रीम के बारे में जिसे आप घर में ही बना सकते है और इसके उपयोग से आप अपने आँखों के नीचे के काले धब्बो को भी हटा सकते है |

skin-care-after-40

अंडर आई  क्रीम

सामग्री –

  • दो साँस पैन
  • दो ग्लास
  • चम्मच
  • थर्मोमीटर
  • हैंडहेल्ड मिक्सचर
  • कोकोनट आयल
  • प्रिमरोज
  • विटामिन ई
  • लैवेंडर आयल

बनाने की विधि –

सबसे पहले एक साँसपैन ले जिसका आकार मध्यम हो और उसमे कोकोनट आयल , विटामिन ई , प्रिमरोड , को थोड़े से पानी डालकर गर्म करे|

अब जब सारे तेल आपस में अच्छे से मिल जाए तो आप इसमें लैवेंडर आयल मिला दे और इस बने हुए मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दे |

अब इसे और ठंडा करना है तो इसे फ्रिज में भी रख सकते है |

ठंडा होने के बाद आप इसे एक डिब्बे में भर ले और रात के समय आप इसे अपनी आँखों के नेचे वाले भाग में लगाये जिससे आपको बहुत ही जल्द आराम मिलेगा |

कुछ और भी उपाय है –

  • चाय बनाने वाली जो चाय पत्ती आती है उसे रात में सोने से पहले दूध में भिगो के रख दे और सुबह उसे अच्छे से चला दे और आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स में लगाये इससे बहुत जल्दी आराम मिलता है |
  • खीरे को पतले पतले स्लाइसेस में काट करके रोज अपनी आँखों में दस मिनट तक रखे इससे आपको ताजगी भी महसूस होगी और आपकी आँखों के डार्क सर्कल्स भी दूर होगे |
  • बादाम का तेल जो की औषधियों से भरपूर होता है वह भी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को मिटाने में बहुत अच्छा होता है | जब आप रात को सोये तो आप इसे आँखों के नीचे वाले भाग में जहाँ पर डार्क सर्कल्स है वहां लगाये और सुबह उठ कर इसे धो ले , ऐसा करने से आपको डार्क सर्कल्स दूर करने में आराम मिलेगा |
  • संतरा जो की खाने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है उसका उपयोग भी हम डार्क सर्कल्स हटाने में कर सकते है | संतरे के रस और ग्लिसरीन को आपस में मिलाएं और रोज उस जगह लगाये जहा पर आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स है आप पायेंगे की आपके आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स बहुत जल्दी ख़तम हो रहे है |
  • How to Keep Skin Young Looking - How to Stay Looking 20+ With These Skin Tips
    हमने यहाँ पर आपको एक ऐसी क्रीम के बारे में बताया है जिससे आप अपने आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स को हटा सकते है और आप इसे आसानी से घर में भी बना सकते है | साथ-साथ हमने आपको यहाँ पर आर भी कई सारे तरीके बताये है जिनसे की आँखों के नीचे के काले धब्बो को मिटाया जा सकता है |

     

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More