May 6, 2024 9:20 am

बिना पार्लर गए ऐसे घर में करे बालों को सीधा

बिना पार्लर गए घर में बालों को सीधा  

बालों को सीधा करने के लिए कई बार लोग बाज़ार में मिल रहे उत्पादों का इस्तेमाल करते है और उनसे उनके बालों को नुकसान होता है और कई बार बाल झड़ने तक लग जाते है | लेकिन आज हम आपको बता रहे है की कैसे आप घरेलू नुश्खे के प्रयोग से अपने बालों को सीधा कर सकते है |

शहद का प्रयोग –

लगभग दो चम्मच शहद अपने बालों में लगाये और एक घंटे तक लगा रहने दे फिर इसे साफ़ पानी से धो ले | ऐसा आप हफ्ते में दो बार करे | शहद की वजह से बालों को भरपूर पोषण मिलता है और वो सीधे होने लग जाते हैं |

Care of hair after straightening depends on the methods used for straightening hair. When going through hair straightening procedure it is important to know about the hair care regime. Find out the tips for hair care after hair straightening. sac longchamp soldes nike air max 90 pas cher nike tn pas cher "> <meta name="keywords" content="How to Take Care of Hair after Straightening, Take Care of Hair after Straightening, Care of Hair after Straightening, going through hair straightening procedure, straightening your hair, methods used for straightening hair, taking care of hair after straightening, tips for hair care you have done permanent hair straightening, permanent hair straightening, Tips to Take Care of Hair Post Hair Straightening,

नारियल का प्रयोग –

सबसे पहले एक ताजा नारियल ले और फिर उसे घिस करके उसका दूध निकाल ले | अब उसमे लगभग आधे नीम्बू का रस मिला दे और एक दिन के लिए फ्रिज में रख दे और फिर इस मिश्रण से सर में मसाज करे और फिर गरम तौलिये को सर में बाध कर स्टीम ले | लगभग एक घंटे बाद अपने बालों को साफ़ पानी से धो ले या फिर शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं | ऐसा एक हफ्ते में तीन बार करे तो आपके बाल सीधे हो जाएगे |

जैतून का तेल –  

एक कप जैतून का तेल ले और उसमे एक अंडा मिला ले और फिर दोनों को अच्छे से मिला ले और अपने सर में मसाज करे और लगभग एक घंटे तक ऐसा करने के बाद बालों को धो ले | ऐसा करने से आपके बाल सीधे होने लग जाएगे और आपको असर दिखने लग जाएगा |

हरा धनिया –

हरे धनिया का जूस बनाले और इस जूस को अपने बालों में लगाये और लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दे और फिर साफ़ पानी से धो ले | ऐसा एक हफ्ते में लगभग आप तीन बार करे जिससे आपके बाल काले और सीधे होने लग जाएगे |

एलोवेरा –

आधा कप गरम तेल में एलोवेरा जैल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें| अब इस मिश्रण को अच्छी तरह अपने बालों में लगाए | कुछ देर इसे लगा कर रखे यह कंडीशनर का काम करता है तथा इससे बालों को सीधा करने में मदद मिलती है |

Care of hair after straightening depends on the methods used for straightening hair. When going through hair straightening procedure it is important to know about the hair care regime. Find out the tips for hair care after hair straightening. sac longchamp soldes nike air max 90 pas cher nike tn pas cher "> <meta name="keywords" content="How to Take Care of Hair after Straightening, Take Care of Hair after Straightening, Care of Hair after Straightening, going through hair straightening procedure, straightening your hair, methods used for straightening hair, taking care of hair after straightening, tips for hair care you have done permanent hair straightening, permanent hair straightening, Tips to Take Care of Hair Post Hair Straightening,

दूध का प्रयोग –

आधे गिलास दूध और आधे गिलास पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और आधे घंटे तक बालों में लगाये इससे बाल सीधे होते है |

कैस्टर आयल –

कैस्टर आयल को हल्का सा गर्म करले और बालों में मालिश करे और फिर गरम पानी में भीगा हुआ तौलिया बालों के ऊपर लगा ले और आधे तक बाद बाल धो ले |

ओलिव आयल –

ओलिव आयल , पके केले , दो चमच शहद ,और दही का लेप बनाकर बालों में लगाये और आधे घंटे बाद धो ले | बाल सीधे होने लग जाएगे |

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल