April 28, 2024 3:20 pm

पैसे बचाने के तरीके – How to Save Money

जब इंसान पैसा कमाना शुरू करता हैं या कही से उसके पास पैसा आना शुरू होता हैं तो उसके सामने सबसे बड़ा चैलेन्ज होता हैं उसे बचाना और सुरक्षित करना | कुछ लोगो को पैसे बचने की समझ नहीं होती | पैसे बचाने के तरीके –

  • खर्च से पहले बचत –

अधितर लोग अपनी आय से सभी खर्चों को निकाल कर जो शेष बच जाए उतनी ही बचत करते हैं | मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट Well known investor Warren Buffett ने कहा है पहले बचत करें, और जो बच जाए उतना ही खर्च करें | महीने के शुरू में अपनी बचत करलें, उसके बाद जो बचे उतना ही खर्च करें |

Saving Strategies, ways to save money, Article, simple ways to save money, saving money, Ideas to Save MOney, Best Ways to Save MOney, Money Saving Ideas,

  • दिखावा करने से पहले इन्तजार करे –

जब आप कुछ भी नया और महँगा खरीदना चाहतें हैं तो रुकें. क्या आपको वाकई इसकी आवश्यकता है? कहीं आप दिखावा करने के लिए कुछ महँगा तो नहीं खरीद रहे हैं? आईफोन की जरूरत है तभी आईफोन खरीदें | जिसकी जरूरत आपको तीस दिन तक नहीं पड़ी, मुमकिन है आपको उसकी जरूरत है ही नहीं |

  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करे –

जब हम कैश में पेमेंट करते हैं तो पैसा अपने बटुए से निकलता है, इस तरह से पैसा निकलते हुए पैसे के खर्च होने का एहसास होता है | कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह अहसास नहीं होता | जब भी बाजार खरीददारी के लिए जाएँ, अपना बजट निश्चित करें, उतना ही नकद अपनी जेब में रखें. क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड घर पर ही छोड़ दें |

  • अपना वजट बनायें –

महीने के शुरू में ही अपना बजट बना लें. बिना हिसाब किताब के यूं ही खर्च ना करें | बजट बना होगा तो आपको पता रहेगा कि कहां कहां खर्च करना है, इससे बिना बजट के खर्चे बच जायेंगे | अपने बजट पर कायम रहें और परिवार को भी इसे पालन करने के लिए कहें | हो सके तो बजट बनाने में परिवार को भी साथ रखें. यदि सभी मिल कर निर्णय लेंगे तो सभी उस निर्णय पर कायम भी रहेंगे |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com