May 16, 2024 6:40 pm

हिमाचल पथ परिवहन की बसों में कल महिलाओं की नहीं कटेगी टिकट, कोई शिकायत तो घुमाएं फोन

कल जैसा की सभी जानते है भैया दूज का त्यौहार है.भाई बहन का ये त्यौहार बड़े हर्षोल्लाष से मनाया जाता है.इस त्यौहार को देखते हुए इस खास पर्व के दिन एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा उपलब्ध होगी। प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को इस बारे निर्देश जारी कर दिए हैं। यह फ्री यात्रा 9 नवंबर यानि शुक्रवार को सूर्य उदय होने पर और सूर्य अस्त होने तक मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की जय राम सरकार के निर्देशों के बाद धर्मशाला क्षेत्र ने इसके लिए कमर कस ली है। कल के दिन महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े इसके लिए निरीक्षकों की तैनाती की है। यहां तक की जिला कांगड़ा में इसके साथ ही शिकायत आदि के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। इन फोन नंबरों पर महिलाएं किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकती हैं। इस दौरान आरएम धर्मशाला स्वयं अपने उड़नदस्ता के साथ निरीक्षण करेंगे।

hrtc will run special buses on diwali

इससे पहले दिवाली के लिए भी हिमाचल पथ परिवहन की तरफ से कई एक्स्ट्रा बसें चलाई गयी थी अलग अलग जगह पर जिससे यात्रियों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिला था.अक्सर त्योहारों के समय लोग अपने घरों के लिए निकलते हैं लेकिन बसों में जगह ना मिल पाने के कारण उन्हें बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.जय राम सरकार के अच्छे प्रयास की वजह से इस बार प्रदेश की जनता को अपने घरों तक दूसरे राज्यों से पहुँचने में ज्यादा परेशानी नहीं झेलने पड़ी !

आपको यहां हम बता दें की इससे पहले भी इसी तरह की सुबिधा लोगों को मिलती रही है लेकिन इस बार जनता के लिए इस सरकार ने थोड़ा ज्यादा सुबिधा बसों की देकर उनको और ज्यादा सुलुहत दे दी !आपको हम यहां बता दें की एचआरटीसी के उपनिरीक्षक कर्म चंद गगल बस स्टैंड, निरीक्षक नरेश कुमार व उपनिरीक्षक प्रदीप बलौरिया शाहपुर व द्रमण बस स्टाप पर ड्यूटी देंगे। निरीक्षक दिनेश कुमार रानीताल बस स्टाप पर ड्यूटी देंगे। यह सभी सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं को बस में सौहार्दपूर्वक करके बैठाएंगे। अगर गाड़ी में जगह नहीं होगी तो वह दूसरी गाड़ी का इंतजार करके बिठाएंगे, ताकि महिलाओं द्वारा कोई शिकायत न हो।

अगर कोई शिकायत हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
क्षेत्रीय प्रबंधक 9418000534
रविंद्र कुमार 9805373177
प्रदीप बलोरिया 9418019742
बस संस्थान धर्मशाला 01892224903

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More