May 14, 2024 1:22 pm

आईजीएमसी की इमरजेंसी में अब न तो भीड़ होगी और न ही मरीजों को घुटन महसूस होगी CM जय राम का सुझाब आया काम

आईजीएमसी की इमरजेंसी में अब न तो भीड़ होगी और न ही मरीजों को घुटन महसूस होगी. आईजीएमसी प्रशासन इमरजेंसी और रिसेप्शन के लिए एंट्री अलग-अलग करने का निर्णय लिया है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एक माह के भीतर यहां पर काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे रिसेप्शन पर पर्ची बनाने के लिए मरीजों की एंट्री अलग दरवाजे से होगी, जबकि इमरजेंसी अलग कर दी जाएगी. आईजीएमसी में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को यह सुझाव दिया था.

सीएम ने कहा था कि दोनों जगहों पर एक ही एंट्री होने के कारण भीड़ को काबू पाना मुश्किल होता है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन को इसके लिए प्रपोजल तैयार करने के लिए कहा था. ऐसे में अब सरकार की मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही लोगों को यहां पर सुविधा मिलेगी.

इमरजेंसी के बाहर कई बार इतनी भीड़ हो जाती थी कि प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाने पड़ते थे. दुर्घटना होने पर मरीजों के अस्पताल पहुंचने के समय जहां मरीजों को इमरजेंसी में ले जाना मुश्किल हो जाता है, वहीं इससे रिसेप्शन पर आने वाले मरीजों को भी समस्याएं आती हैं.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी और रिसेप्शन की एंट्रेंस अलग की जा रहा है. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है. कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद मरीजों को अलग-अलग एंट्री की सुविधा मिलेगी और अस्पताल में जाने के लिए भीड़ कम होगी.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More