April 27, 2024 5:10 pm

आर्गेनिक खाद्य पदार्थो का महत्व

आर्गेनिक खाद्य पदार्थों के रोचक तथ्य

आजकल यह बहुत प्रचलन में हैं और अधिक से अधिक लोग आर्गेनिक खाद्य पदार्थों को अपना रहे हैं |इसमें कुछ भी कृतिम रूप से नहीं होता हैं सब कुछ शुद्ध और प्राकृतिक |यह इस तरीके से बनाये जाते हैं कि उत्पादन के दौरान सिंथेटिक सामग्री के उपयोग को सीमित किया जा सके अथवा बाहर निकाला जा सके |यह आर्गेनिक तरीके से उगाये जाते हैं और इनमे कोई भी फ़र्टिलाइज़र या फिर खाद नहीं दी जाती हैं जो की कृतिम रूप से बने गई हो इसीलिए यह शुद्ध होते हैं |

organic-label-500

आर्गेनिक फ़ूड आमतौर पे महगे होते हैं क्योकि इनको लगाने में , उगाने में और तैयार करने में समय लगता हैं क्योकि इनमे किसी भी तरह के फ़र्टिलाइज़र या फिर ऐसी चीज का उपयोग नहीं होता  हैं जो इनकी ग्रोथ को अचानक से बढ़ा दे |

आर्गेनिक फ़ूड के फायदे –

इनके कई सारे फायदे हैं जो की आज हम आपको बतातेगे –

organic food, organic shop, healthy food, organic food india, online organic food, buy organic food, organic deals, organic shop, best organi

  • रक्त शुद्ध रखे –

जब आप इसका सेवन करते हैं तो आप के शरीर में शुद्ध चीजे जाती हैं जिसके कारण शरीर का रक्त साफ़ रहता हैं |

  • बीमारियों से बचाएं –

इसकी शुद्धता के कारण यह मनुष्य को बीमारी से बचाता हैं जो की बहुत बड़ा फायदा हैं |

  • कैंसर –

इसके सेवन से कैंसर होने की समस्या ख़तम हो जाती हैं |

  • हड्डियों की मजबूती –

इसके सेवन से हड्डियों की मजबूती बढ़ती हैं |

  • पाचन क्रिया –

आर्गेनिक फ़ूड के सेवन से आपकी पाचन क्रिया ठीक रहती हैं |आमतौर पे आर्गेनिक फ़ूड कम मिलते हैं और महगे होते हैं लेकिन आप इनका सेवन करे |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More