April 29, 2024 1:35 pm

क्या महिलाओं को इतनी आज़ादी है ईरान में ?

क्या महिलाओं को इतनी आज़ादी है ईरान में ? Are Women so Liberated in Iran ?

फतवों और बुर्को के देश ईरान में लड़कियां ऐसे मजे से नाचे गएँ बड़ी हैरानी होती है देख के. आजकल ये ईरानी लड़कियों के डांस करने का विडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. वास्तव में ईरान एक कट्टर इस्लामी मुल्क है जिधर इस तरह लड़कियों के नाचने गाने पे सख्त पाबन्दी है. ईरान 1970 से पहले अभूत लिबरल देश था और पश्चिमी कल्चर का जबरदस्त प्रभाव था. पर इस्लामी क्रांति के आते ही ईरान में शरिया कानून आ गया और कई तरह की पाबन्दियाँ लगाई गई जिसमे औरतें सबसे ज़्यादा प्रभावित हुई.

– इस्लामिक क्रांति से पहले ईरान में वेस्ट्रन कल्चर का जबरदस्त प्रभाव था ।
– यहां औरतों के पहनावे और रहन-सहन को लेकर किसी तरह की कोई सख्ती नहीं थी।
– शरिया कानून लागु होने से पहले का समाज काफी खुला था और लोग धार्मिक पाबंदियों से भी दूर थे।
– इस्लामीकरण से पहले कला, साहित्य के अलावा नायाब फिल्मों का भी ईरान में बोलबाला था।

iran_women-protest

इस्लामिक क्रांति के बाद आया शरिया
खमैनी के नेतृत्व में ही ईरान में इस्लामिक राज्य की स्थापना हुई और खतरनाक शरिया कानून लागू हुआ।
– 1979 में ईरान के शाह मोहम्मद रेजा पहलवी सत्ता से बेदखल कर दिए गए।
– शाह मोहम्मद को सत्ता ही नहीं देश भी छोड़ना पड़ा था।
– इसके बाद सरकार के बुलावे पर ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्लाह खमैनी 14 साल का निर्वासन काटकर देश लौटे।

कुछ समय पहले  ईरान के कुछ सेलिब्रिटीज को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी मॉडलिंग वाली  तस्वीरें इंस्टाग्राम सोशल साइट पर डाल दी थी इसलिए इन पर इस्लाम विरोधी संस्कृति को फ़ैलाने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया गया था.  नई पीढ़ी में शरिया और इस्लामीकरण के खिलाफ जबरदस्त विद्रोह और आक्रोश है पर कड़े शरिया  कानून और पाबन्दियों के बीच वो मजबूर हैं !!

देखें विडियो, कैसे शेर एक आदमी को खा गया – Video of Lion Attacking a Man in Cage

https://www.yoranker.com/vb/2017/02/10/lion-attacks-circus-staff/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More