April 29, 2024 2:32 am

जयराम सरकार में कोई डकैत बच नहीं पायेगा इस बड़े विभाग में 2015 से 2017 तक हुई लाखों की गड़बड़ी प्रदेश सरकार को सौंपी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की ईमानदारी और कार्यशैली की वजह से आज पुरे प्रदेश की जनता का प्यार मुख्यमंत्री जी को मिल रहा है। कांग्रेस के समय विकास नहीं हुआ बल्कि कई विभागों में घोटाले हुए लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने किसी पर कोई करवाई नहीं की उल्टा उनको संरक्षण दिया जबकि जयराम सरकार के अभी दो साल पुरे नहीं हुए है एक के बाद एक करवाई की जा रही है ऐसे डकैतों पर।

Read This Also :- HRTC डीजल घोटाले की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा विजिलेंस,कांग्रेस के समय हुआ था घोटाला

क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में 25 लाख का गबन हुआ है। ऑडिट पैरा के आधार पर बिठाई गई विभागीय जांच में इस घोटाले की पुष्टि हुई है। हमीरपुर मेडिकल कालेज के ज्वाइंट डायरेक्टर की तीन सदस्यीय कमेटी ने इस घोटाले की जांच रिपोर्ट गुरुवार को सरकार को सौंप दी है। कमेटी ने इस मामले में एजी ऑफिस से स्पेशल ऑडिट की सिफारिश भी की है।

सूचना के अनुसार कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के तत्कालीन दो चिकित्सा अधिकारियों (एमएस) सहित संबंधित कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय अस्पताल अब राधाकृष्णन मेडिकल कालेज बन चुका है। जांच में कहा गया है कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में यूजर चार्जेज फंड में 24 लाख, 64 हजार का गबन हुआ है। अस्पताल के यूजर चार्जेज की यह राशि अप्रैल, 2015 से अप्रैल, 2017 के बीच डकारी गई है।

Read This Also:-कांग्रेस राज में हुए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला में हिमाचल में 7 अधिकारी CBI रडार पर,जयराम सरकार ने सत्ता में आकर CBI जाँच का फैसला लिया था

यह गबन मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल अनिल चौहान ने क्षेत्रीय अस्पताल के ऑडिट पैरा की रिपोर्ट में पकड़ा था। ऑडिट पैरा में कहा गया था कि दो साल में हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल को विभिन्न यूजर चार्जेज से दो करोड,13 लाख, 36 हजार, 237 रुपए की राशि प्राप्त हुई, लेकिन बैंक में सिर्फ एक करोड़, 89 लाख 72 हजार 378 रुपए ही जमा हुए। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजाना प्राप्त हुई यूजर चार्जेज की राशि व बैंक डिपोजिट में भारी अंतर है। यूजर चार्जेज की राशि का ब्यौरा रोगी कल्याण समिति के कैशियर द्वारा रखा जाता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राप्त यूजर चार्जेज राशि और बैंक में डिपोजिट राशि के बीच 25 लाख 40 हजार 159 रुपए का भारी अंतर है।

दो सालों की तुलनात्मक रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि यूजर चार्जेज की प्राप्त राशि और कुल डिपोजिट में 23 लाख 63 हजार 859 रुपए का अंतर है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-16 में यूजर चार्जेज की कुल राशि 97 लाख 96 हजार 59 रुपए प्राप्त हुई। इसके विरुद्ध बैंक में 86 लाख 60 हजार 66 रुपए जमा किए गए। इस प्रकार से प्राप्त राशि और जमा राशि में 12 लाख 71 हजार 61 रुपए का अंतर दर्ज है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक में एक लाख 35 हजार 058 रुपए ज्यादा जमा किए गए हैं।

Read This Also :- जिसे संरक्षण देती आई थी कांग्रेस वो भ्रस्ट अधिकारी जयराम सरकार में हुआ निलंबित भ्रस्ट अफसरों को सरकार का साफ़ संकेत बख्शे नहीं जायेंगे

इसके चलते अप्रैल, 2015 से अप्रैल 2016 तक 11 लाख 36 हजार तीन रुपए का गबन हुआ है। इसी तरह वर्ष 2016-17 में यूजर चार्जिस की कुल राशि एक करोड़ 15 लाख 40 हजार 168 रुपए प्राप्त हुई। इसके विरुद्ध बैंक में एक करोड़ तीन लाख 12 हजार 312 रुपए जमा किए गए। इससे प्राप्त राशि और जमा राशि में 12 लाख 69 हजार 98 रुपए का अंतर दर्ज है। वहीं, बैंक में 41 हजार 212 रुपए ज्यादा जमा किए गए। इसके चलते अप्रैल, 2016 से अप्रैल, 2017 तक 14 लाख 42 हजार 136 रुपए का गबन हुआ है। बहरहाल ऑडिट पैरा रिपोर्र्ट के इन आरोपों की विभागीय जांच में पुष्टि हुई है। इसके चलते अब राज्य की जयराम सरकार इस पर जल्द ही बड़ा फैसला लेगी और गड़बड़ी करने वालों के ऊपर गाज गिरेगी।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More