April 29, 2024 5:43 am

कुल्लू एसपी गौरव की नशे पर एक और बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक

कुल्लू एसपी गौरव ने देवभूमि में नशे के खिलाफ जंग को तेज कर दिया है। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कुल्लू एसपी ने कई अभियान शुरू किये हैं। अभी कल हुई करवाई में कुल्लू पुलिस ने चरस के ठिकाने पर पहुंच चरस माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक की और पुलिस ने चरस के धंधे में संलिप्त लोगों को दबोच लिया।

पुलिस की यह दूसरी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक थी। मणिकर्ण घाटी के बाद पुलिस ने सैंज घाटी के अति दुर्गम गांव बागीकसाड़ी में दबिश दी और तीन चरस माफिया से चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की। तीनों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मंगलवार रात को क्षेत्र के लिए निकल पड़ी थी और बुधवार सुबह पुलिस ने क्षेत्र में जाल बिछाकर चरस माफिया के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब सैंज घाटी के चरस माफिया में हड़कंप मच गया है। चरस के धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ अब पुलिस के साथ-साथ जिला कुल्लू के युवा भी आगे आए हैं और पुलिस का सहयोग करने में अहम योगदान अदा कर रहे हैं। इस मामले में भी एक जागरूक युवा ने पुलिस को गुप्त सूचना दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि सैंज घाटी के एक क्षेत्र में कुछ लोग चरस की स्मगलिंग करने की कोशिश में हैं, जिस पर पुलिस की एक खूफिया टीम ने डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास व इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान के नेतृत्व में बुधवार को संभावित क्षेत्र की पूर्ण रूप से गहन नाकाबंदी व तलाशी की और सुबह ही संदिग्ध व्यक्तियों को इंटरसेप्ट किया। इनमें कौल राम (37), कृष्ण चंद (30) और चेतराम (50) शामिल हैं। इनसे पुलिस ने पांच किलो 679 ग्राम चरस पकड़ी है। इनके अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी गई और पुलिस ने इन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और चरस भी कब्जे में ले ली है। इनके खिलाफ थाना भुंतर में केस दर्ज कर लिया गया है।

युवाओं से सहयोग की गुजारिश

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जिला के युवाओं व विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि कुल्लू पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए नशे से संबंधित जानकारी कुल्लू पुलिस या एसपी कुल्लू से साझा करें व टीम सहभागिता के सदस्य बनें। एसपी ने कहा कि चरस का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी है .

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More