April 27, 2024 4:19 pm

एलजी के 10 भारत में हुआ लांच , जाने इसकी खास बाते

एलजी के 10 भारत में हुआ लांच, जाने इसकी खास बाते | Lg 10 Launched in India

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने बुधवार को अपनी 2017 के-सीरीज़ के एक स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया। एलजी के10 (2017) को भारतीय मार्केट में उतारा गया है।  आइये जानते हैं इस फ़ोन की सारी बातें |

यह 23 फरवरी से ब्लैक, गोल्ड और टाइटेनियम कलर में रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। वहीं, 26 फरवरी से इसकी बिक्री प्रमुख ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। भारत में फ़ोन के डुअल सिम वेरिएंट को उतारा गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन वीओएलटीई के साथ वीआईएलटीई फ़ीचर से लैस है। 112 नंबर वाले राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। एलजी के10 (2017) 9 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा।याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन को कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 से ठीक पहले लांच किया गया  था। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कंपनी के स्किन का इस्तेमाल किया गया है।

डिस्प्ले –

एलजी के10 (2017) में 5.3 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।

रैम-

इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

कैमरा –

एलजी के10 (2017) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह सीमॉस सेंसर और फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

स्टोरेज –

इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

कनेक्टिविटी –

4जी एलटीई के अलावा एलजी के10 (2017) के कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ वी4.1 और 3.5 एमएम जैक शामिल हैं।

Latest gadgets Update, Latest Phones, Smartphones by LG, LG 10 Launch in india, LG K10 2017 smartphone, LG K10 smartphone, LG K10 smartphone launch, LG K10 launch, LG K10 price, LG K10 specs, LG K10 specifications, LG K10 features, LG K10 india, LG K10 india launch, LG K10 review, LG K10, LG india, lg smartphone india, LG K10 panic button, LG K10, Android Nougat, android smartphone, K10 Smartphone, lg india, Panic Button, Pebble design, technology news

बैटरी –

फोन की बैटरी 2800 एमएएच की है।

डायमेंशन और वजन –

इसका डाइमेंशन 148.7×75.2×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा नहीं है।

MULTIMEDIA

  • Music Player
  • Music Player FeaturesMP3/WAV/FLAC/eAAC+/WMA player
  • Video Player
  • Video Player FeaturesMP4/DviX/XviD/H.264/WMV player
  • Video Recorder
  • 3.5 mm Jack
  • Loudspeaker

कीमत –

इस फ़ोन की कीमत 13990 रूपए हैं और यह 23 फरबरी से बाज़ार में उपलब्ध होगा 

Also Read Lenovo Note 5

https://www.yoranker.com/vb/2017/02/22/lenovo-vibe-note-5-4g-smart-phone/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More