May 6, 2024 10:54 am

लॉकडाउन न लगता, तो सुंदर घर न लौटते आखिर लॉकडाउन ने 18 साल बाद मिला दिया सुंदर को परिवार के साथ

कोरोना वायरस की वजह से हर दुखी व चिंताओं में डूबा हुआ है और संकट की इस घड़ी में खुशियां जैसे रूठ सी गई हैं, लेकिन इस आपदा की वजह से मंडी के एक परिवार में खुशियों की बहार लौटी है। वर्षों बाद अगर आपके घर का बिछड़ा हुआ कोई सदस्य अचानक मिल जाए, तो कुछ देर के लिए जमीं पर आपके पैर रुक जाएंगे। जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौयरा के एक परिवार को भी ऐसी ही खुशी मिली है।

इसी परिवार का करीब 18 वर्ष पूर्व घर से लापता हुए 72 वर्षीय सुंदर सिंह अब घर लौट आए हैं। सुंदर के छोटे भाई सीताराम शास्त्री ने बताया कि उनका भाई 18 वर्ष पहले लापता हो गया था। सभी ने हर जगह इनको तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका, लेकिन अब उनका भाई उन्हें वापस मिल गया है।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि वह जिला सोलन के राधास्वामी सत्संग भवन स्थित नालागढ़ में कुछ समय से रह रहा था। लॉकडाउन के चलते जब अन्य लोग वहां से चले गए, तो वह वहां पर अकेला रह गया। सत्संग भवन में उसे खाना देने वाले राजेश धीमान व अन्य लोगों ने जब उससे घर न जाने का कारण पूछा। इसके बाद उसका पूरा पता पूछा, तब जाकर उन्हें उसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

उन्होंने उसके पास की व्यवस्था करते हुए उसे सोयरा गांव तक लाने का पूरा प्रबंध किया। घर में सुंदर की पत्नी के साथ उसकी बहु और पोती रहती है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटे की करीब छह वर्ष पूर्व एक सडक़ हादसे में मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने तो अपने भाई की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन अब उसके लौट आने से सबकी जिंदगी में फिर से बहार आ गई है। कोरोना महामारी के बीच उनके लिए यह खुशी आई है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल