April 27, 2024 9:21 pm

माफिया का सच क्या है ?…क्या माफिया पर्दे की पीछे से…सरकारें भी चलाते हैं ?

what is mafia

माफिया…इस शब्द को इतना सुना है और इतना इस्तेमाल हुआ है की हमारे ज़हन में बस गया है. माफिया का मतलब है संगठित अपराध करने वाले गिरोह. माफाम शब्द का प्रचलन सबसे पहले इटली में शुरू हुआ, छोटे छोटे गुंडा बदमाश जब संगठित हो कर षड्यन्त्रकारी अपराध करने लगे तो उसे माफिया की उपाधि मिली. इटली का शहर सिसली इसका जन्मदाता माना गया है. फिर पूरी दुनिया में फिल्मो के माध्यम से माफिया की छवि इतनी रंगीली दिखाई गई की नवयुवकों को माफिया एक पैसा कमाने का सुपरफास्ट शार्ट कट नज़र आने लगा. हमारी फिल्मो ने माफिया का प्रभाव इतना ग्लामरौस कर दिया की ऐसा लगने लगा की माफिया गिरोह एक कंपनी की तरह काम करते हैं और उनके साथ जुड़ने वाले मोटा पैसा कमाते हैं. 

बहराहल …माफिया, या लूट तंत्र कहा जाए तो आज दुनिया के हर कोने में विराजमान हो गया है…जिधर भी कानून को ताक पे रख के रुपया कमाने का शॉट कूट जरिया है उधर मान लो माफिया सक्रिय है..चाहे वो रियल एस्टेट हो, ड्रग्स, लोगों की तस्करी ..इमीग्रेशन फ्रॉड हो…फिल्मे हों, मेडिकल क्षेत्र हो या हथियारों की दलाली के सौदे…हर जगह जब दो नंबर से काम करने के नए माफिया आधारित सिस्टम बन गए हैं…और समय पड़ने पे ये गिरोह अपने रस्ते में ढंग डालने वाली की हत्या से भी नहीं चूकते !

अभी भारत में भी विगत पिछले कुछ वर्षों से कुछ ऐसा प्रभाव देखने को मिल रहा है..बॉलीवुड की फ़िल्मी कुछ इसी तरह के सिस्टम को बड़ी शान से बढ़ चढ़ा के दिखा रही हैं..की कैसे एक डॉन किस्म का माफिया बॉस..सारे काम फ़ोन के जरिये निपटाता है, दुबई, होन्ग कॉन्ग सिंगापुर में उसके ठिकाने हैं..बड़ी अय्यसहि की ज़िन्दगी जीत है वगेरह वगेरह ..जब किसी भी देश की सरकार भृष्ठ हो तो मानो माफिया सक्रिय हुआ. अभी तो मोदी की सरकार बहरत

में है तो माफिया के पर कुतरने का काम जारी है ! इस समय दुनिया में रशियन , इतालियन, मेक्सिकन और कुम्बियान माफिया सक्रिय हैं ..ये अधिकतर माफिया गिरोह हथियारों की तस्करी, जुआ, कैसिनो, अपहरण , ड्रग्स, इमीग्रेशन, रियल जाते और सोने की तस्करी में सक्रिय हैं, जो पिछले 15 वर्षों में पहले भारत में रियल एस्टेट में अचानक अंधाधुंध पैसा और उछाल आया था, उसमे भी माफिया का ही अप्रयत्क्ष हाथ माना गया था, उसके कसने में भारत की वर्तमान सरकार ने कड़े कदम भी उठाये हैं !!

भारत में भी माफिया पैर पसार रहा है…भारत में भू माफिया, खनन माफिया, हफ्तावसूली माफिया, वन माफिया और शराब माफिआ कई राज्यों में व्याप्त है और धीरे धीरे अपनी जड़ें जमा रहा है. हालाँकि खतरनाक तौर पे भारत में माफिया इतना ऑर्गेनिसजेड नहीं है पर फिर भी सरकारी भ्र्ष्ट अफसरों और नेताओं की मिलीबघत से ये निरंतर छोटे स्तर पे अपना काम जरूर कर रहा है !!

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com