May 8, 2024 6:22 am

जय राम सरकार के मंत्री का ये रूप देखकर आपको भी जय राम सरकार पर गर्व होगा,जनता की सरकार जय राम सरकार

असली मंत्री वो ही होता है जो जनता के लिए कार्य करे वो भी पूरी ईमानदारी के साथ.आज हम आप सभी को वो खबर दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपको भी जय राम सरकार पर गर्व होगा।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सोमवार को मोरला से बिंद्रावन तक हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस में यात्रा की। बस में सीट खाली न होने पर लगभग 3 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने बस में खड़े रहकर की। स्वास्थ्य मंत्री ने बहुत बड़े अरसे बाद बस यात्रा करने के अनुभव को काफी आनंदमयी बताया।सबसे बड़ी बात यही थी मंत्री को इस बात का घमंड नहीं था की वो मंत्री है और उन्हें सीट चाहिए यही वजह है आज प्रदेश भर में स्वास्थ्य मंत्री की तारीफ हो रही है !

बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने मोरला में फरेड़ से पालमपुर, हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सुलह हलके के विभिन्न क्षेत्रों को दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, बद्दी, नालागढ़ इत्यादि क्षेत्रों से बस सुविधा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों को भी शहरों से जोड़ने के लिए लगभग 22 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं।

Image result for vipin singh parmar

उन्होंने कहा कि बस की मांग इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है। वहीं, उन्होंने ग्राम पंचायत मैंझा में मुख्यमंत्री सड़क योजना में निर्मित होने वाले सिद्धपुर सरकारी से घडरोल वया मोहरला सड़क का भूमि पूजन किया। 1 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से मोरला, गदियाड़ा, भरेड़, फाटा और घडोरल इत्यादि गांवों के लोगों को लाभ होगा और इस सड़क के निर्माण पर 38 लाख रुपये व्यय होंगे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।

पालमपुर शहर में पिछले करीब एक दशक से बन रहे बाईपास पुल को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। यह पुल बनकर तैयार हो गया है। पुल का 23 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोकार्पण करेंगे। पुल के चालू होते ही पालमपुर शहर में लगने वाले रोजाना जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।पुल न बनने पर लोगों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार से की थी। लोगों की शिकायत आते ही परमार ने विभाग को इस पुल को जल्द बनाने के आदेश जारी किए। अब यह पुल कर तैयार हो गया है। इस पुल के लिए बाद में सांसद शांता कुमार की संस्तुति पर केंद्र की भाजपा सरकार ने करीब सात करोड़ का बजट पास किया था। उधर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि पालमपुर बाईपास पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 नवंबर को करेंगे।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More