April 27, 2024 7:17 pm

मार्क जुकरबर्ग : दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति

मार्क जुकरबर्ग : दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति

आमतौर पे अवधारना हैं की अमीर होने के लिए आपको बूढा होना पड़ेगा , आपके बाल पके हुए होने चाहिए तब जाके आपके पास पैसा और सक्सेस आता हैं लेकिन इस भ्रान्ति को दूर कर दिया फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने और दुनिया को दिखा दिया की नयी सोच से कैसे पैसा कमाते हैं |

Mark Zuckerberg, breaking news, latest, live, current, current events, breaking, news, headlines

प्राम्भिक जीवन –

मार्क का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क में हुआ था और शुरू से ही मार्क को प्रोग्रामिंग में बड़ी रूचि थी | जब मार्क 12 साल के थे तब उन्होंने अपने पिताजी के लिए एक प्रोग्राम बनाया जो की ऑफिस में उनके काम को सरल बनाता था | मार्क के इसी प्रतिभा को देखकर घरवालो ने उनके लिए एक शिक्षक नियुक्त किया डेविड जो की उन्हें कंप्यूटर पढ़ाता था |अब मार्क कॉलेज में गए और वहां भी अपने इस पैशन को जिन्दा रखा और पढ़ते रहे |

Mark Zuckerberg, breaking news, latest, live, current, current events, breaking, news, headlines, Latest Updates Facebook Founder, Updates on Facebook

फेसबुक का सफ़र –

जब वो हॉवर्ड में पढ़ रहे थे तो उनको फेसमैश बनाने का विचार आया और उन्होंने हॉवर्ड के डाटा बेस को हैक करके इस साईट पे डाल दिया जिससे बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगा और ज्यादा ट्रैफिक आने से सर्वर हैक हो गया और मार्क पे हैकिंग का इल्जाम भी लगा | अब मार्क लोगो में कनेक्टिविटी बढ़ाना चाहते थे इसीलिए उन्होंने फेसबुक जैसी सोशल मीडिया बनाने का निर्णय लिया और इसे सिर्फ हॉवर्ड में शुरू किया और वहां पे यह बहुत ही लोकप्रिय हुआ तो मार्क ने इसे हर जगह लांच कर दिया |

Mark Zuckerberg, breaking news, latest, live, current, current events, breaking, news, headlines

फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर उस समय की सबसे बड़ी सीओ कंपनी याहू ने 900 मिलियन का ऑफर देकर इसे खरीदना चाहा लेकिन मार्क ने इसे मन कर दिया जो की टाइम मैगजीन की बड़ी खबर बनी की एक बच्चे ने याहू का 900 मिलियन का ऑफर ठुकराया | मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक में और कई सारे फीचर्स ऐड किये और आज दुनिया भर में फेसबुक के अनगिनत यूजर्स हैं | व्हाट्सएप के आने से इसकी लोकप्रियता में थोड़ी कमी हुई लेकिन मार्क ने व्हाट्सएप को भी खरीद लिया | आज वह दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं | मार्क बहुत साधारण जीवन जीते हैं वो एक ही शर्ट को कई दिनों तक पहने रहते हैं |

मार्क का कहना हैं की “ दुनिया में सबसे बड़ा जोखिम हैं कोई जोखिम ना लेना ”

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More